सहारनपुर मेडिकल कॉलेज Saharanpur Medical College में ऑक्सीजन प्लांट पिछले करीब छह माह से बंद पड़ा था। अब कोरोना काल में जब Oxygen supply ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी तो मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और इंजीनियरों ने इसे स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन एक सप्ताह तक प्रयास करने के बाद भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हो पाया था। इसके भारतीय सेना से मदद मांगी गई थी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की मांग पर मेरठ से सेना के एक्सपर्ट इस ऑक्सीजन प्लांट को चालू कराने के लिए बुलाए गए थे।
तीन दिन तक चले प्रयासों के बाद मंगलवार को सेना के एक्सपर्ट और स्थानीय इंजीनियर्स की मदद से इस ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने में सफलता मिल गई। मंगलवार को ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया। यह खबर मिलते ही डॉक्टरों की टीम ने भी राहतभरी सांस ली। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि प्लांट पूरी क्षमता के साथ शुरू हो गया है। यह प्लांट 18 घन मीट्रिक प्रति घंटा ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा।