अगर आपकी उम्र 40 के पार हाे चली है या फिर आप ह्दय राेगी हैं ताे आपकाे हमेशा यह टेबलेट अपने साथ रखनी चाहिए। सहारनपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीएस साेढी का कहना है कि हार्ट अटैक कभी भी किसी काे भी आ सकता है। ऐसे में तुरंत उपचार मिल जाए तो जान का खतरा कम हाे जाता है। कई बार गांव देहात में लाेगाें काे अटैक आता है ऐसे में दूर-दूर तक चिकित्सक नहीं हाेता ताे रिस्क बढ़ जाता है।
उन्हाेंने बताया कि हार्ट अटैक आने पर सॉर्बिट्रेट की टेबलेट काे तुरंत जीभ के नीचे रख लेना चाहिए। इसके बाद इधर उधर ना भागें और लेट जाएं। इससे राेगी काे तुरंत राहत मिलती है। इसके बाद जल्द से जल्द राेगी काे नजदीकी एक्सपर्ट के पास ले जाना चाहिए। ऐसा करने से काफी हद तक राेगी की जान बचाई जा सकती है।
साइलेंट अटैक ले रहा लाेगाें की जान ह्दय राेग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव मिगलानी ने बताया कि अब पेनलैस यानि दर्द रहित अटैक भी लाेगाें की जान ले रहा है। इस अटैक में दर्द भी नहीं हाेता और कई बार राेगी काे पता ही नहीं चलता कि उसे अटैक आया है। यह अटैक सबसे अधिक शुगर के राेगियाें में आता है। इस तरह के अटैक में भी यह टेबलेट कारगर है। यह टेबलेट किसी भी मेडिकल स्टोर से आसानी से मिल जाती हैं। इसकी कीमत भी महज एक रुपया तक ही है। यानि एक रुपये में आप इस टेबलेट खरीद सकते हैं।