scriptसंदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला का घर में पड़ा मिला शव, देखते ही बेटों ने उठा लिया यह कदम- देखें वीडियो | old woman suspected murder in deoband | Patrika News
सहारनपुर

संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला का घर में पड़ा मिला शव, देखते ही बेटों ने उठा लिया यह कदम- देखें वीडियो

Highlights

जन्मदिन की पार्टी में गये थे बेटे
घर लौटने पर मृत हालत में पड़ी मिली बुजुर्ग मां
बेटों की सूचना पर पुलिस ने शुरू की जांच

सहारनपुरDec 04, 2019 / 01:03 pm

Nitin Sharma

default_1.jpeg

देवबंद। साखन खुर्द गांव में घर अकेली बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव मकान की छत पर बने कमरे में पलंग पर पड़ा मिला। बताया गया है कि बेटे द्वारा दी गई 27 हजार रुपये की नगदी भी घर से गायब है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

खेल-खेल में 4 दोस्तों ने नाबालिग साथी के साथ किया कुकर्म, ऐसी हालत में छोड़कर पहुंच गये घर

साखन खुर्द गांव निवासी स्व सुखबीर सिंह की पत्नी सविता सैनी (55) का शव सोमवार को उसी के घर में पलंग पर पड़ा मिला। गले पर मिले निशान को देखकर प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। इतना ही नहीं सविता की कमर पर घसीटे जाने जैसे निशान भी थे और उसके सिर के कुछ बाल भी टूटे हुए थे। सुबह करीब 7.15 बजे उसके बेटे घर पहुंचे तो उन्हें सविता मृत हालत में मिली। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग वहां जमा हो गये। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की बाबत पूछताछ करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका के छोटे बेटे विनित सैनी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पति की छह माह पूर्व हो गई थी मौत

वहीं, ग्राम प्रधान शिवचरण ने बताया कि सविता के पति सुखबीर की करीब छह माह पूर्व टीबी के चलते मौत हो गई थी। दोनों बेटे विनित और बिट्टू हलवाई का कार्य करते हैं। जो रविवार की रात्रि किसी जन्मदिन के कार्यक्रम में गए हुए थे। सुबह वापस लौटने पर उन्हें मां का शव घर में पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि सविता छोटे बेटे विनित की साथ रहती थी। जबकि बड़ा बेटा बिट्टू पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है। शिवचरण के मुताबिक पता यह भी चला है कि विनित ने अपनी मां को 27 हजार रुपये रखने के लिए दिए थे, जो घर में नहीं मिले। वहीं, इंस्पेक्टर यज्ञदत्त शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में जानकारी हो पाएगी। उनका कहना है कि घर से नगदी गायब होने की बाबत उन्हें मृतका के बेटों ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Hindi News / Saharanpur / संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला का घर में पड़ा मिला शव, देखते ही बेटों ने उठा लिया यह कदम- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो