सहारनपुर में शाेरूम स्वामी की कार से टप्पेबाजाें ने उड़ाए 37 लाख, देंखे वीडियाे बिहार के भागलपुर का रहने वाला 50 वर्षीय संताेष मिश्रा जनकपुरी थाना क्षेत्र में स्थित फ्लाेर मिल में काम करता था। बताया जाता है कि दाेपहर के समय संताेष मिश्रा नहाने के लिए जा रहे थे। इसी दाैरान छत पर बंदर आ गए। संताेष ने बंदर काे खदेड़ने की काेशिश की ताे बंदर ने उनकी आेर दांत दिखा दिए। बताया जाता है कि इससे डरकर संताेष ने मकान की छत से छलांग दी। इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हाे गए। इस घटना के बाद संताेष काे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चाेटें इतनी गंभीर थी कि उनकी माैत हाे गई।