सहारनपुर

पुरानी फ़ोटो दिखाकर विवाहिता से दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर जो किया उसे जान रह जाएंगे हैरान

वीडियो बनाकर युवक ने महिला को फिर से ब्लैकमेल किया लेकिन जब विवाहिता ब्लैकमेल नहीं हुई तो आरोपी युवक ने महिला के पति को ही वीडियो दिखा दी।

सहारनपुरFeb 11, 2022 / 10:57 pm

Shivmani Tyagi

Gangrape with girl child,Gangrape with girl child,Gangrape with girl child

सहारनपुर। इल्म की नगरी कहे जाने वाले कस्बे देवबंद में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आरोपों के अनुसार पुराने प्रेमी ने शादी होने के बाद विवाहिता को पुरानी फोटो दिखाकर ब्लैकमेल किया और दुष्कर्म करते हुए एक और वीडियो बना ली। बाद में इस वीडियो के आधार पर विवाहिता को ब्लैकमेल करने लगा। जब विवाहिता ने इसका विरोध किया तो बनाई गई वीडियो विवाहिता के पति को ही दिखा दी। अब मामला खुलने पर पुलिस ने युवक को ब्लैकमेलिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया है।
देवबंद कोतवाली में पुलिस को तहरीर देते हुए एक महिला ने बताया कि उसका अपने पहले पति से तलाक हो गया था। तलाक के बाद उसका देवबंद के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक ने निकाह का लालच देकर उसकी कुछ फोटो बना ली। महिला के अनुसार बाद में युवक ने निकाह करने से इनकार कर दिया। इसी बीच उसकी शादी शामली के एक युवक से हो गई। वह अपने वैवाहिक जीवन में ठीक से रह रही थी और अपने पति के साथ देवबन्द में ही रहकर एक ब्यूटी पार्लर चला रही थी। आरोप है कि इस दौरान पूर्व में फोटो लेने वाले युवक ने पुराने फोटो दिखाकर महिला को फिर से ब्लैकमेल किया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर लिया और उसकी वीडियो भी बना ली।
पीड़िता के अनुसार अब युवक उसे वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा। जब महिला परेशान हो गई तो उसने मना कर दिया। ब्लैकमेल होने से मना किया तो आरोपी युवक ने उसकी वीडियो महिला के पति को ही दिखा दी। इससे महिला के दांपत्य जीवन में दरार आ गई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। देवबंद कोतवाली प्रभारी कैंतूरा ने बताया कि पीड़ित महिला के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

क्यों पीले रंग के बोर्ड पर ही लिखा होता है रेलवे स्टेशन का नाम? दिलचस्प है वजह



यह भी पढ़ें

यूपी के किसानों के मिलेगा एक लाख तक की ऋण माफी का लाभ, घर बैठे सूची में देखें अपना नाम

Hindi News / Saharanpur / पुरानी फ़ोटो दिखाकर विवाहिता से दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर जो किया उसे जान रह जाएंगे हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.