देवबंद कोतवाली में पुलिस को तहरीर देते हुए एक महिला ने बताया कि उसका अपने पहले पति से तलाक हो गया था। तलाक के बाद उसका देवबंद के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक ने निकाह का लालच देकर उसकी कुछ फोटो बना ली। महिला के अनुसार बाद में युवक ने निकाह करने से इनकार कर दिया। इसी बीच उसकी शादी शामली के एक युवक से हो गई। वह अपने वैवाहिक जीवन में ठीक से रह रही थी और अपने पति के साथ देवबन्द में ही रहकर एक ब्यूटी पार्लर चला रही थी। आरोप है कि इस दौरान पूर्व में फोटो लेने वाले युवक ने पुराने फोटो दिखाकर महिला को फिर से ब्लैकमेल किया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर लिया और उसकी वीडियो भी बना ली।
पीड़िता के अनुसार अब युवक उसे वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा। जब महिला परेशान हो गई तो उसने मना कर दिया। ब्लैकमेल होने से मना किया तो आरोपी युवक ने उसकी वीडियो महिला के पति को ही दिखा दी। इससे महिला के दांपत्य जीवन में दरार आ गई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। देवबंद कोतवाली प्रभारी कैंतूरा ने बताया कि पीड़ित महिला के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।