सहायक निदेशक सेवा याेजन शिववाल सिंह के अऩुसार मेला क्षेत्रीय सेवा याेजन कार्यालय में ही लगेगा। राेजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा माैका हाेगा। कंपनियां सीधे साक्षात्कार के आधार पर युवाओं का चयन करेंगी। उन्हाेंने यह भी बताया कि यूपी समेत पड़ाेसी राज्यों में की भी दिग्गज कंपनियाें काे बुलाया जा रहा है।
ऐसे में यह मेला बेराेजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हाे सकता है। उन्हाेंने बाताया कि इस मेले में शामिल हाेने के लिए अभ्यर्थी का सेवा याेजन पाेर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है। ऐसे में साफ है कि है कि अगर आपका पंजीकरण सेवायाेजन पाेर्टल पर नहीं है ताे आज ही ऑन लाइन पंजीकरण कर लें। इसके बाद आप इस मेले में शामिल हाे सकेंगे। राेजगार मेला सुबह आठ बजे से ही शुरू हाे जाएगा। 12वी पास और स्नातक अभ्यर्थी इस मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे।