scriptOMG: योगीराज में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा, भाजपा नेताओं ने साधी चुप्पी | Manufactures roads manually in place of Hot Mix Plant at Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

OMG: योगीराज में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा, भाजपा नेताओं ने साधी चुप्पी

सहारनपुर में PWD में बड़ा भ्रष्टाचार, कागजों में हॉट मिक्स प्लांट से सड़कों के टेंडर निकालकर मैनुअल तरीके से बनवा दी सड़कें

सहारनपुरApr 04, 2018 / 10:25 am

lokesh verma

saharanpur
सहारनपुर. योगीराज में सहारनपुर में एक बड़े घोटाले का खेल सामने आया है। यहां कागजों में हॉट मिक्स प्लांट से बनाए जाने वाली सड़कों को वास्तविक रूप में मैनुअल बना दिया गया है और यह मामला किसी एक सड़क का नहीं है, बल्कि जिले में ऐसी 7 सड़कें हैं। बता दें कि इनके टेंडर हॉट मिक्स प्लांट से मांगे गए थे, लेकिन अब इन सड़कों को मैनुअल तरीके से बनाने का काम शुरू हो गया है। इनमें से देवबंद को जोड़ने वाली सड़क को मैनुअल रूप से बना दिया गया है। जब आसपास के लोगों को यह पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया था और सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने काम रुकवा दिया था, लेकिन इसके बाद ठेकेदार ने किसी तरह इन लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर अफसर सब कुछ जानते हुए भी योगीराज में चुप क्यों हैं और सहारनपुर में भाजपा के जनप्रतिनिधि भी इस घोटाले के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में जल्द आएंगे मुख्यमंत्री योगी, देंगे ये खास तोहफा

दरअसल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सहारनपुर में करीब 2 करोड़ की लागत से 7 सड़कों का नवीनीकरण होना था। इनके लिए टेंडर मांगे गए थे और इन टेंडर में शर्त थी कि सभी सड़कों का निर्माण हॉट मिक्स प्लांट्स द्वारा किया जाना है, लेकिन अब ये सड़कें मैनुअल तरीके से बनाई जा रही हैं। पीडब्ल्यूडी एक्सपर्ट की मानें तो हॉट मिक्स और मैनुअल तरीके से सड़क बनाई जाए तो दोनों विधि से निर्माण कराए जाने में आधे का फर्क आता है। यानि हॉट मिक्स प्लांट से अगर सड़क बनाई जाए तो उसमें लगभग दोगुनी लागत आती है। ऐसे में साफ है कि इन सड़कों में भारी गोलमाल हो रहा है और आधे से अधिक पैसा बचाने की तैयारी है। बावजूद इसके इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और इन सात सड़कों को जिले में मैनुअल तरीके से बनाया जा रहा है। यहां हम आपको बता दें कि 2 सड़कें बन भी चुकी हैं। इनमें रखवाला में धूमधाम आंजना की सड़क भी शामिल है। रखवाला की सड़क पर ग्रामीणों ने हंगामा किया था और यह आरोप लगाए थे कि सड़क को ठीक तरीके से नहीं बनाया जा रहा है। अब बाकी बची 5 सड़कों को भी इसी तरीके से लीपापोती करके बनाने की तैयारी हो रही है।
यह भी पढ़ें

जानिये कैसे, मुख्यमंत्री योगी के एक फैसले ने बदल दिया सबकुछ

क्या कहते हैं अफसर जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

सहारनपुर में चल रहे इस गोलमाल के बारे में पूछने पर अफसरों ने जो कहा उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। प्रधानमंत्री सड़क विकास योजना खंड के एक्सईएन एमके संतोषी ने माना कि टेंडर के मुताबिक हॉटमिक्स प्लांट से यह काम होने थे और अब मैनुअल हो रहे हैं। इस पर वह आगे कहते हैं कि हालात खराब हैं। खनन बंद होने से सहारनपुर में कोई भी ठेकेदार इन सड़कों को बनाने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में उनके सामने मजबूरी थी इन सड़कों को मैनुअल तरीके से बनवाने की। वह दावा करते हैं कि सड़कों की गुणवत्ता पर इसका असर नहीं पड़ने दिया जाएगा और सड़कें मजबूत ढंग से ही बनाई जाएंगी, लेकिन ऐसे में सवाल यह है कि क्या वाकई ये सड़कें हॉट मिक्स प्लांट से बनी सड़कों जितनी मजबूत और अच्छे बन सकेंगी?

Hindi News / Saharanpur / OMG: योगीराज में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा, भाजपा नेताओं ने साधी चुप्पी

ट्रेंडिंग वीडियो