सहारनपुर:
ठगी का यह मामला सिर्फ इसलिए सामने आया क्याेंकि आराेपियों ने जिस व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये लिए थे उसे नौकरी नहीं मिली। अगर उसे नौकरी मिल जाती तो यह ठगी और भ्रष्टाचार का यह खेल कभी सामने ही ना आता। अब नाैकरी नहीं मिलने पर कोतवाली मंडी पहुंचे नकुड कस्बे की गांधी नगर कॉलोनी के रहने वाले विजेंद्र कुमार तोमर ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2011 में एक विज्ञापन निकला था जिसमें राम कृष्ण परमहंस रायवाला में वैकेंसी निकली थी। इस वैकेंसी के संदर्भ में वह स्कूल के प्रधानाचार्य वीर सिंह ताैमर से मिले थे। वीर सिंह ने बाद में उनकी मुलाकात हेमराज सिंह पुंडीर से कराई थी।
इस तरह दोनों ने मिलकर उससे करीब करीब 10 लाख रुपए ठग लिए और नौकरी नहीं मिली। अब एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिले पीड़ित ने पूरी घटना बताई तो कोतवाली मंडी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर बबलू कुमार के अनुसार ठगी के आरोप में प्रधानाचार्य वीर सिंह ताैमर व हेमराज सिंह पुंडीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।