scriptस्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने ठगे दस लाख, मामला खुलने पर रिपाेर्ट दर्ज | Manager and Principal cheated one million in the name of getting a job | Patrika News
सहारनपुर

स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने ठगे दस लाख, मामला खुलने पर रिपाेर्ट दर्ज

Highlights

स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 10 लाख रुपये
नौकरी नहीं मिलने पर वषों बाद खुला ठगी का यह मामला

सहारनपुरFeb 07, 2020 / 09:25 am

shivmani tyagi

पांच करोड़ की ठगी का आरोपी से नहीं हुई बरामदगी, थाने के चक्कर काटकर परेशान हैं पीडि़त

पांच करोड़ की ठगी का आरोपी से नहीं हुई बरामदगी, थाने के चक्कर काटकर परेशान हैं पीडि़त

सहारनपुर। स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रधानाचार्य और प्रबंधक पर दस लाख की ठगी करने का आरोप लगा है। सहारनपुर की कोतवाली मंडी पुलिस ने आरोपी प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें
सहारनपुर:

उत्पीड़न के खिलाफ अवाज उठाने पर पति ने कचहरी के बाहर दिया तीन तलाक

ठगी का यह मामला सिर्फ इसलिए सामने आया क्याेंकि आराेपियों ने जिस व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये लिए थे उसे नौकरी नहीं मिली। अगर उसे नौकरी मिल जाती तो यह ठगी और भ्रष्टाचार का यह खेल कभी सामने ही ना आता। अब नाैकरी नहीं मिलने पर कोतवाली मंडी पहुंचे नकुड कस्बे की गांधी नगर कॉलोनी के रहने वाले विजेंद्र कुमार तोमर ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2011 में एक विज्ञापन निकला था जिसमें राम कृष्ण परमहंस रायवाला में वैकेंसी निकली थी। इस वैकेंसी के संदर्भ में वह स्कूल के प्रधानाचार्य वीर सिंह ताैमर से मिले थे। वीर सिंह ने बाद में उनकी मुलाकात हेमराज सिंह पुंडीर से कराई थी।
यह भी पढ़ें

घोटालों की दुकान निकले सहारनपुर के कई शिक्षण संस्थान, कराेड़ों के गबन में रिपाेर्ट दर्ज

इस तरह दोनों ने मिलकर उससे करीब करीब 10 लाख रुपए ठग लिए और नौकरी नहीं मिली। अब एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिले पीड़ित ने पूरी घटना बताई तो कोतवाली मंडी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर बबलू कुमार के अनुसार ठगी के आरोप में प्रधानाचार्य वीर सिंह ताैमर व हेमराज सिंह पुंडीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Hindi News / Saharanpur / स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने ठगे दस लाख, मामला खुलने पर रिपाेर्ट दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो