सहारनपुर जिलाधिकारी ( Saharanpur DM ) अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी तरह की बंदियों काे मिलाकर अब रविवार काे महाबंदी कर दी गई है। जाे बाजार ( market ) अलग-अलग दिन बंद रहा करते थे। वह सभी बाजार अब रविवार काे ही बंद रहा करेंगे। अच्छी बात यह है कि पूर्ण लॉक डाउन के आदेश करते हुए जिलाधिकारी ने कुछ छूट भी दी हैं।
पत्रिका ( patrika) के साथ वार्ता में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर, अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं और वह प्रोग्राम जो पहले से तय हो चुके हैं जैसे स्वास्थ्य जाँच शिविर, शादी विवाह जैसे आयोजन को छूट रहेगी। जिन प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं वह भी रेलवे स्टेशन जा सकेंगे। इनके अलावा पूरी तरह से लॉक डाउन ( Lock down ) रहेगा और लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। किरयाना की दुकानें और सब्जी की दुकानें भी पूर्ण रुप से बंद रहेंगी।
इसके साथ-साथ उन फैक्ट्रियों काे भी अनुमति दी गई है जिनमें 24 घंटे कार्य हाेता है। सहारनपुर में तीन ऐसी फैक्ट्रियां हैं जिन्हे राेका नहीं जा सकता राेकने पर उनका सामान खराब हाे जाता है ताे ऐसी फैक्ट्रियों काे भी खाेलने की अऩुमति दी गई है।
इनके अलावा किसी भी तरह के प्रतिष्ठान काे खाेलने की अऩुमति नहीं हाेगी। वायरस काे देखते हुए निर्णय किया गया है। दअसल पिछले कुछ दिनों में सहारनपुर में वायरस तेजी से फैला है और यहां कई लाेगाें की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है।