scriptसहारनपुर,कैराना, बिजनाैर,मुजफ्फरनगर,मेरठ,बागपत,गाजियाबाद व गाैतमबुद्धनगर में मतदान 11 काे | loksabha chunav see saharanpur, kairana, muzaffarnagar,meerut pol list | Patrika News
सहारनपुर

सहारनपुर,कैराना, बिजनाैर,मुजफ्फरनगर,मेरठ,बागपत,गाजियाबाद व गाैतमबुद्धनगर में मतदान 11 काे

लाेकसभा चुनाव 2019 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू
सहारनपुर,कैराना,बिजनाैर,मुजफ्फरनगर,मेरठ,बागपत,गाजियाबाद व गाैतमबुद्धनगर में मतदान 11 काे

सहारनपुरMar 10, 2019 / 10:12 pm

shivmani tyagi

loksabha chunav

भारत निर्वाचन आयाेग

सहारनपुर। रविवार शाम चुनाव आयाेग ने लाेकसभा चुनाव 2019 के लिए आदर्श आचार संहिता की घाेषणा कर दी। इस बार लाेक सभा चुनाव 7 चरण में पूरे हाेंगे। उत्तर प्रदेश में सभी चरणाें में मतदान हाेगा। प्रथम चरण यानि 11 अप्रैल काे सहारनपुर, कैराना, बिजनाैर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद व गाैतमबुद्धनगर में मतदान संपन्न हाेगा।
उत्तर प्रदेशएक मात्र एेसा राज्य हैं जिसकी सीटाें पर सभी सात चरणाें में मतदान हाेगा। चुनाव आयाेग की वेबसाइट पर सभी आकड़ें अपलाेड कर दिए गए हैं। इधर आदर्श आचार संहिता लगते ही आचार संहिता के पालन के लिए कसरत शुुरु हाे गई। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनाैर आैर गाैतमबुद्धनगर में रविवार शाम से ही हाेर्डिंग्स आदि उतरवाने का काम शुरु हाे गया। 24 घंटे में सभी पाेस्टर बैनर उतारवा दिए जाएंगे। इसके बाद अगर काेई सार्वजनिक या सरकारी संपत्ति पर बगैर अनुमति काेई बी पाेस्टर या बैनर लगाएगा ताे कार्रवाई की जाएगी।
यूपी इस तरह से लाेकसभा सीटाें पर हाेगा चुनाव

11 अप्रैल पहला चरण 8 लाेकसभा सीट

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद आैर गौतमबुद्ध नगर

18 अप्रैल दूसरा चरण- 8 लाेकसभा सीट
नगीना, मथुरा, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस आगरा, फतेहपुर आैर सीकरी
23 अप्रैल तीसरा चरण- 10 लाेकसभा सीट

मुरादाबाद, रामपुर, एटा, बदायूं, ओनला, बरेली संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, आैर पीलीभीत

29 अप्रैल चौथा चरण- 13 लाेकसभा सीट
मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन,शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, झांसी आैर हमीरपुर
6 मई पांचवां चरण- 14 लाेकसभा सीट
धौरहरा, सीतापुर, मोहल्लागंज, लखनऊ, बहराइच, केसरगंज, गोंडा,रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी आैर फैजाबाद,

12 मई छठा चरण-14 लाेकसभा सीट
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर,लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछीलीशहर,भदोही श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती आैर संतकबीरनगर
19 मई सातवां चरण- 13 लाेकसभा सीट
महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर राबर्ट्सगंज, बांसगांव, घोसी आैर सलेमपुर

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर,कैराना, बिजनाैर,मुजफ्फरनगर,मेरठ,बागपत,गाजियाबाद व गाैतमबुद्धनगर में मतदान 11 काे

ट्रेंडिंग वीडियो