scriptLoksabha Chunav: इस सीट पर भाजपा के साथ मतदाताआें की भी परीक्षा लेगा चुनाव | Loksabha chunav also chalange for saharanpur voters | Patrika News
सहारनपुर

Loksabha Chunav: इस सीट पर भाजपा के साथ मतदाताआें की भी परीक्षा लेगा चुनाव

गत चुनाव में सहारनपुर के मतदाताआें ने किया था 75 फीसदी मतदान
लाेकसभा चुनाव 2019 में अपना वाेट प्रतिशत बनाए रखना हाेगी चुनाैती
देश की प्रथम लाेकसभा सीट सहारनपुर पर है सभी की नजर

सहारनपुरMar 11, 2019 / 09:32 am

shivmani tyagi

lok sabha election 2019

Candidate powerful more then party in banda chitrkoot constancy

सहारनपुर। चुनाव आचार संहिता लग चुकी है। लाेकसभा चुनाव 2019 में संसद की पहली सीट ”सहारनपुर लाेकसभा सीट” है। यह सीट वर्तमान में भाजपा के खाते में है आैर इस सीट से कांग्रेस ने इमरान मसूद काे चुनाव मैदान में उतारा है। चुनावी आकड़ाें पर नजर डाली जाए ताे सहारनपुर लाेकसभा सीट एक सीट है जिस पर इस बार का लाेकसभा चुनाव ”भाजपा” के साथ-साथ ”मतदाताआें” की भी परीक्षा लेगा। अगर आपके मन में सवाल उठ रहा है कि कैसे ? ताे चलिए हम आपकाे बताते हैं कि एेसा क्याें आैर कैसे हाेगा ?
दरअसल सहारनपुर लाेकसभा सीट वर्तमान में भाजपा के खाते में हैं। यहां से राघल लखन पाल शर्मा भाजपा के युवा सांसद हैं। इसलिए लाेकसभा चुनाव 2019 भाजपा की परीक्षा लेगा। अब देखना यह है हाेगा कि भाजपा अपनी इस सीट काे बचा पाती है या नहीं। इस सीट पर कांग्रेस ने मुस्लिम युवाआें के दिलाें की धड़कन इमरान मसूद काे मैदान में उतारा है ताे गठबंधन एक बड़े मांस काराेबारी फजलुर्रहमान काे अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी के नाम की घाेषणा नहीं की है। यह वही लाेकसभा क्षेत्र है जहां से भाजपा ने अपनी विजय रथ यात्रा शुरु की थी। इसलिए लाेकसभा चुनाव 2019 इस सीट पर भाजपा परीक्षा लेगा।
सहारनपुर,कैराना,बिजनाैर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद व गाैतमबुद्धनगर में मतदान 11 काे जानिए यूपी की सीटाें पर कब-कब हाेगा मतदान

एेसे हाेगी मतदाताआें की परीक्षा

आप साेच रहे हाेंगे कि भाजपा ताे ठीक है, लेकिन मतदाताआें की परीक्षा चुनाव कैसे लेगा ? ताे आईए यह भी जानते हैं, दरअसल पिछले चुनाव में सहारनपुर के मतदाताआें ने 75 फीसद मतदान किया था। यह मतदान प्रतिशत एक रिकार्ड था। एेसे में लाेकसभा चुनाव 2019 सहारनपुर के मतदाताआें की भी परीक्षा लेगा। इस चुनाव में मतदान प्रतिशत से यह पता चलेगा कि सहारनपुर का मतदाता पहले से अधिक जागरूक हुआ है या फिर लापरवाह हाे गया है ? अगर पिछले चुनावाें पर नजर डाली जाए ताे लाेकसभा चुनाव 2014 में सहारनपुर के कुल 22 लाख 61 हजार 787 मतदताआें में से 16 लाख 95 हजार 611 मतदाताआें ने मतदान किया था। इस तरह सहारनपुर के मतदाताआें ने 74.23 प्रतिशत मतदान करके रिकार्ड बनाया था। पूरे उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मतदाताआें का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहा था। इसके बाद 2017 में भी सहारनपुर के मतदाताआें ने इस रिकार्ड काे बनाए रखा आैर विधान सभा चुनाव में सहारनपुर के मतदाताआें ने करीब 73 प्रतिशत मतदान किया था। अब लाेकसभा चुनाव 2019 में अपनी साख काे बनाए रखना सहारनपुर के मतदाताआें के लिए एक परीक्षा ही हाेगी।
जानिए सहारनपुर के पूर्व के चुनावाें में मतदान प्रतिशत

2014 के लाेकसभा चुनाव में सहारनपुर का मतदान प्रतिशत 74.97 रहा।

2009 के लाेकसभा चुनाव में सहारनपुर का मतदान प्रतिशत 63.31 रहा।

2004 के लाेकसभा चुनाव में सहारनपुर का मतदान प्रतिशत 66.76 रहा।
1999 के लाेकसभा चुनाव में सहारनपुर का मतदान प्रतिशत 61.72 रहा।

1998 के लाेकसभा चुना में सहारनपुर का मतदान प्रतिशत 67.53 रहा।

Hindi News / Saharanpur / Loksabha Chunav: इस सीट पर भाजपा के साथ मतदाताआें की भी परीक्षा लेगा चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो