पहली सूची में ही सहारनपुर, मुजफ्फरनगर आैर बिजनाैर के अलावा मुरादाबाद, बागपत आैर गाैतमबुद्धनगर के भी प्रत्याशियाें की घाेषणा कर दी गई है लेकिन कैराना सीट पर अभी भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घाेषणा नहीं की है। कैराना सीट से भाजपा किसे मैदान में उतारेगी यह जानने के लिए भाजपाईयाें के साथ-साथ विराेधियाें आैर मतदाताआें काे अभी आैर इंतजार करना पड़ सकता है।
पहली लिस्ट में है इनके नाम सहारनपुर से राघव लखन पाल शर्मा मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान बिजनाैर से कुंवर भारतेंद्र सिंह मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार संभल से परमेश्वर लाल सैनी
अमराेहा से कुंवर सिंह तंवर बागपत से डाक्टर सत्यपाल सिंह गाजियाबाद सीट से डॉक्टर विजय कुमार सिंह मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल गाैतमबुद्धनगर से डॉक्टर महेश शर्मा