सहारनपुर

14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद घर लाैटी कांग्रेस लीडर इमरान मसूद की बेटी ताे भर आई मां की आखें

Highlights

कांग्रेस लीडर इमरान मसूद ने भतीजी काे पहनाया क्राउन
Covid 19 हॉस्पिटल में ड्यूटी के बाद हुई थी क्वारंटीन
इमरान मसूद काे बड़े पापा बाेलती हैं अफजा

सहारनपुरMay 05, 2020 / 08:12 pm

shivmani tyagi

imran masood with saziya masood

सहारनपुर। 14 दिन क्वारंटीन ( Quarantine ) रहने के बाद मंगलवार काे घर लाैटी इमरान मसूद ( imran masood ) की भतीजी अफजा मसूद का फूलों से स्वागत हुआ। कोरोना कर्मवीर बेटी काे घर की दहलीज पर देखकर मां की ताे आंखें ही भर आई। यह देख सभी भावुक हाे गए इसके बाद डॉक्टर बेटी ने ही सभी काे हंसाया।
यह भी पढ़ें

शराब खरीदने वाले सावधान, एसएसपी खुद निकले हैं चेकिंग पर

कांग्रेस लीडर इमरान मसूद ( congress leader imran masood ) की भतीजी अफजा मसूद ने जाैली ग्रांंट हिमालयन इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच अफजा मसूद की ड्यूटी सहारनपुर के शेखुल हिंद मेडिकल कॉलेज में बनाए गए काेविड-19 ( COVID-19 ) के लेवल-1 के हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित रोगियों का उपचार के लिए लगी थी। 14 दिन ड्यूटी करने के बाद उन्हे 14 दिन के क्वारंटीन ( people home quarantine ) कर दिया गया था।
28 दिन बाद लाैटी अफजा

14 दिन ड्यूटी और 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद मंगलवार काे डॉक्टर अफजा करीब 28-30 दिन बाद अपने घर लाैटी थी। सबसे पहले डॉक्टर अफजा अपने बड़े पापा काग्रेस लीडर इमरान मसूद से मिलने उनके सहारनपुर स्थित आवास पर पहुंची ताे यहां इमरान मसूद और उनकी पत्नी सायमा मसूद ने भतीजी का क्राउन पहनाकर स्वागत किया। भतीजी काे देखकर दाेनाें ने उसे दुआएं दी।
saziya3.jpg
सहारनपुर से गंगाेह पहुंची अफजा

बड़े पापा से मिलने के बाद अफजा मसूद अपने गंगाेह स्थित आवास पर पहुंची ताे यहां पिता नोमान मसूद और मां साजिया मसूद की बेटी काे देखकर आखें भर आई। कारण भी था, दरअसल साजिया आज करीब 30 दिन बाद घर लाैटी थी। इस बीच घर वालों से उनकी सिर्फ माेबाइल फाेन पर ही बात हाेती रही। डॉक्टर साजिया के स्वागत में पहले से ही पूरे माेहल्ले ने तैयारी कर ली थी और जैसे ही डॉक्टर साजिया ने अपनी गली में कदम रखा ताे उनके स्वागत में पुष्पवर्षा हाेनें लगी।
saziya4.jpg
मां की भर आई आंखे

बेटी का इस तरह स्वागत हाेता देख मां साजिया मसूद की आखें भर आई और उन्हाेंने अपने जिगर के टुकड़े काे गले से लगा लिया। डॉक्टर अफजा का कहना है कि यह उनके जीवन का यह सबसे महत्वपूर्ण अनुभव रहा है। जिन दाे कोरोना वायरस से संक्रमित ( Corona virus ) राेगियाें की वह देखभाल कर रहीं थी उनमें से दाे ठीक हाे चुके हैं बाकी की रिपाेर्ट आना अभी बाकी है।

Hindi News / Saharanpur / 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद घर लाैटी कांग्रेस लीडर इमरान मसूद की बेटी ताे भर आई मां की आखें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.