सहारनपुर। 14 दिन क्वारंटीन ( Quarantine ) रहने के बाद मंगलवार काे घर लाैटी इमरान मसूद ( imran masood ) की भतीजी अफजा मसूद का फूलों से स्वागत हुआ। कोरोना कर्मवीर बेटी काे घर की दहलीज पर देखकर मां की ताे आंखें ही भर आई। यह देख सभी भावुक हाे गए इसके बाद डॉक्टर बेटी ने ही सभी काे हंसाया।
कांग्रेस लीडर इमरान मसूद ( congress leader imran masood ) की भतीजी अफजा मसूद ने जाैली ग्रांंट हिमालयन इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच अफजा मसूद की ड्यूटी सहारनपुर के शेखुल हिंद मेडिकल कॉलेज में बनाए गए काेविड-19 ( COVID-19 ) के लेवल-1 के हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित रोगियों का उपचार के लिए लगी थी। 14 दिन ड्यूटी करने के बाद उन्हे 14 दिन के क्वारंटीन ( people home quarantine ) कर दिया गया था।
28 दिन बाद लाैटी अफजा 14 दिन ड्यूटी और 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद मंगलवार काे डॉक्टर अफजा करीब 28-30 दिन बाद अपने घर लाैटी थी। सबसे पहले डॉक्टर अफजा अपने बड़े पापा काग्रेस लीडर इमरान मसूद से मिलने उनके सहारनपुर स्थित आवास पर पहुंची ताे यहां इमरान मसूद और उनकी पत्नी सायमा मसूद ने भतीजी का क्राउन पहनाकर स्वागत किया। भतीजी काे देखकर दाेनाें ने उसे दुआएं दी।
सहारनपुर से गंगाेह पहुंची अफजा बड़े पापा से मिलने के बाद अफजा मसूद अपने गंगाेह स्थित आवास पर पहुंची ताे यहां पिता नोमान मसूद और मां साजिया मसूद की बेटी काे देखकर आखें भर आई। कारण भी था, दरअसल साजिया आज करीब 30 दिन बाद घर लाैटी थी। इस बीच घर वालों से उनकी सिर्फ माेबाइल फाेन पर ही बात हाेती रही। डॉक्टर साजिया के स्वागत में पहले से ही पूरे माेहल्ले ने तैयारी कर ली थी और जैसे ही डॉक्टर साजिया ने अपनी गली में कदम रखा ताे उनके स्वागत में पुष्पवर्षा हाेनें लगी।
मां की भर आई आंखे बेटी का इस तरह स्वागत हाेता देख मां साजिया मसूद की आखें भर आई और उन्हाेंने अपने जिगर के टुकड़े काे गले से लगा लिया। डॉक्टर अफजा का कहना है कि यह उनके जीवन का यह सबसे महत्वपूर्ण अनुभव रहा है। जिन दाे कोरोना वायरस से संक्रमित ( Corona virus ) राेगियाें की वह देखभाल कर रहीं थी उनमें से दाे ठीक हाे चुके हैं बाकी की रिपाेर्ट आना अभी बाकी है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Saharanpur / 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद घर लाैटी कांग्रेस लीडर इमरान मसूद की बेटी ताे भर आई मां की आखें