जानकारी के अनुसार, थाना तीतरो के गांव बालू के हिंदू और मुसलमान सांड को लेकर काफी परेशान है। सांड के गायब होने के बाद में हिंदू संगठन भी सक्रिय हो गए है। बताया गया है कि पहले तो गांव के ही दोनों समुदाय के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन तलाशने के बाद भी सांड की नहीं मिला। उसके बाद में 13 दिसंबर को हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और ग्राम प्रधानपति मौलाना तनवीर के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग थाना पहुंच गए। यहां उन्होने गायब सांड की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसे तलाशने की गुहार पुलिस के अधिकारियों से लगाई है।
बताया गया है कि सांड को लेकर गांव के हिंदू ही परेशान नहीं, बल्कि मुसलमान भी है। दोनों ही समुदाय के लोग सांड को खोजनेे में जुटे है। हिंदू और मुसलमानों की तरफ से दी गई तहरीर मे कहा गया है कि भूमिया खेडा के नाम पर पिछले साल हिंदूओं की तरफ से एक बछड़ा छोड़ा गया था। वह सांड बन चुका है। बताया गया है कि वह गांव के जिस घर के दरवाजा पर खड़ा हो जाता, सभी उसे खाने के लिए कुछ न कुछ देते थे। चाहे वह दरवाजा हिंदू का हो या फिर मुसलमान का। वह पिछले 4 दिनो से गांव से गायब है। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।