सहारनपुर में वर्षों से विश्वविद्यालय की मांग की जा रही थी। अच्छी बात यह है कि अब यह रास्ता साफ ही नहीं हुआ है बल्कि आज से सहारनपुर में विश्वविद्यालय की कार्यवाही भी शुरू हो गई है। स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर पहुंचकर जनसभा के मंच से घोषणा की थी और कहा था कि हम सहारनपुर को जल्द विश्वविद्यालय देंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के करीब डेढ़ साल बाद सहारनपुर के लोगों को विश्वविद्यालय का तोहफा मिला है।
वर्तमान में अस्थाई रूप से राजकीय डिग्री कॉलेज पुवारंका में यूनिवर्सिटी की कार्यवाही शुरू की गई है। प्रथम नियुक्ति रजिस्ट्रार के तौर पर हुई है। सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ के रजिस्टर धीरेंद्र कुमार वर्मा को ही एसयू यानी सहारनपुर यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। गुरुवार को जब वह चार्ज लेने पहुंचे ताे उनके साथ आरके गुप्ता क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। सहारनपुर में यूनिवर्सिटी का रास्ता खुलने के बाद युवाओं के चेहरे खिले हुए हैं और अब उन्हें अपना उज्जवल भविष्य दिखाई दे रहा है। युवाओं को अब पढ़ाई के लिए पड़ोसी राज्य और सीसीएस यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं लगाने होंगे।