Encounter में गोली लगते ही गिड़गिड़ाने लगा कुख्यात, बोला- योगी जी इस बार माफी दे दो, अब कोई जुर्म नहीं करूंगा
कृषि उत्पादन मंडी समिति चिलकाना रोड के सभागार में सब्जी फल एवं अनाज व्यापारियों के साथ हुई बैठक में एस बी सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने यह निर्णय किया। इस दौरान व्यापारियों के अलावा उप निदेशक मंडी रिंकी जायसवाल नगर मजिस्ट्रेट सुरेश सोनी भी मौजूद रहे।ये लिए गए निर्णय 1- भीषण गर्मी और बरसात को देखते हुए अम्बाला रोड से अस्थाई सब्जी और फल मंडी को बन्द कर मंडी को खोला जाएगा। 2- कोई रेहड़ी वाला या फड़ वाला अपनी दुकान मंडी के भीतर या मंडी के सामने सड़क पर नही लगाएगा।
ये रहेगा समय
सब्जी एवं फल — 5am to 10am