दिल दहला देने वाली यह घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के हबीबपुर तपोवन और खवासपुर गांव में घटी। घटनाक्रम के अनुसार गांव के ही मुस्तकीम के घर में अचानक आग लग गई। बुधवार को तेज हवाएं चल रही थी। हवा के झोकों के साथ आग की लपटें मुस्तकीम के घर से गांव के दूसरे घरों में फैल गई। घाड़ इलाका होने की वजह से यहां अधिकांश घर घास-फूंस से बने हुए हैं और देखते ही देखते पूरा गांव जल उठा।
आग की लपटों ने रियासत, आलिम, मुस्तकीम, मसरूफ, कामिल, इरशाद, नसीम, सत्तार, जफर, इस्लाम, अल्ताफ, नौशाद, शाहिदा और अनवर समेत करीब 24 परिवारों के घरों और पशु शालाओं को अपनी चपेट में लिया। गनीमत रही कि पूरे घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कई मवेशी आग की लपटों में झुल गए।
आग लगने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से निकलकर भागने लगे। आग लगने की दुर्घटना की सूचना मिलते ही मिर्जापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों को भी घटना की सूचना दी। मुख्यालय से गांव पहुंचने तक दमकल कर्मियों की टीम को करीब 2 घंटे लग गया। इसके बाद पहुंची टीम ने आग की लपटों पर काबू पाया।
गांव में पानी की किल्लत होने की वजह से आसपास के गांव से पानी लाकर आग को बुझाया गया। दोपहर बाद घटी इस घटना के बाद देर रात तक गांव में आग बुझाने का कार्य जारी था। सीओ बेहट विजय पाल सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है।
अब प्रशासनिक अफसर गांव में हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। आग की लपटों में जिन परिवारों का नुकसान हुआ है, घर जल गए हैं, पशुशालाएं जल गई हैं उनकी सूची तैयार की जा रही है। सहारनपुर ( Saharanpur ) इस घाड़ क्षेत्र में हर वर्ष आग अपना तांडव दिखाती है। यहां हर वर्ष आग लगती है।