scriptकार्रवाई: खुले में बछड़ा छोड़ने वाले किसान पर दस हजार का जुर्माना लगा | Farmer fined ten thousand for leaving calf in the open | Patrika News
सहारनपुर

कार्रवाई: खुले में बछड़ा छोड़ने वाले किसान पर दस हजार का जुर्माना लगा

Highlights

उप जिलाधिकारी ने लगाया जुर्माना बछड़े को छुड़वाया गो आश्रय
किसान जंगल में बछड़े को छोड़ने जा रहा था तभी हुई कार्रवाई

सहारनपुरDec 08, 2019 / 09:40 am

shivmani tyagi

किसने तोड़ दी मेजा फीडर, किसानों का क्या हो गया नुकसान

किसने तोड़ दी मेजा फीडर, किसानों का क्या हो गया नुकसान

सहारनपुर। बछड़े को खुले में छोड़ना सहारनपुर के एक किसान को उस वक्त महंगा पड़ गया जब किसान इस बछड़े को लेकर जंगल की ओर जा रहा था और दूसरी ओर से एसडीएम व पशु चिकित्सा अधिकारी की गाड़ी आ रही थी। दोनों अफसरों ने गाड़ी रोककर किसान से पूछा कि बछड़े को कहां ले जा रहे हो ? तो किसान ने कहा कि यह किसी काम का नहीं है इसे जंगल में छोड़ने जा रहा हूं। इस पर एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को बुला लिया और किसान पर जुर्माना लगाते हुए बछड़े को गो आश्रय स्थल भिजवाया।
यह भी पढ़ें

हैदराबाद एनकाउंटर पर अलग-अलग है वकीलाें की राय, देखें वीडियो

दस हजार का लगा जुर्माना
किसान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है। इसी अधिनियम के तहत किसान पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। किसान के खिलाफ तहरीर भी दी गई है। पुलिस अब इस मामले में कानूनी कार्यवाही कर रही है। विकास खंड अधिकारी ज्योति बाला ने बताया कि पशुओं को खुले में छोड़ना अपराध है। इसी के तहत तहरीर भी दी गई है। पशु चिकित्सा अधिकारी संजय चतुर्वेदी ने किसान के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

जानिए पूरी घटना
दरअसल शनिवार को एसडीएम सदर ऐके सिंह पुवारका विकास खंड अधिकारी ज्योति बाला व पशु चिकित्सा अधिकारी संजय चतुर्वेदी के साथ ढोला माजरा से गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करके लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि गांव सरकड़ी का रहने वाला नीटू बछड़े को अपने साथ लेकर जा रहा था। जब नीटू को रोककर इन्होंने उससे पूछा कि बछड़े को कहां ले जा रहे हो तो, इस पर किसान नीटू ने बताया कि उसे जंगल में छोड़ने जा रहा है। इसी आधार पर किसान के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पशु चिकित्सकाधिकारी का कहना है कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी काे मामले की रिपाेर्ट भेज दी गई है।

Hindi News / Saharanpur / कार्रवाई: खुले में बछड़ा छोड़ने वाले किसान पर दस हजार का जुर्माना लगा

ट्रेंडिंग वीडियो