अब डिप्टी सीएम
दिनेश शर्मा भी पहुंचे दिवंगत विधायक लोकेंद्र चौहान के घर, परिजनों से कही ये बात, देखें वीडियो बाइक की आमने-सामने से हुई भिड़ंतयह दुर्घटना दोपहर 3:00 बजे के बाद हुई। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरबा निवासी प्रदीप अपने मौसेरे भाई रवि के साथ अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए सहारनपुर आ रहा था। अभी यह दोनों टपोरी बस अड्डे पर ही पहुंचे थे कि सामने से बाइक पर आ रहे दो युवकों और इनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई।
Cbse Board Exam से पहले एेसी सच्चार्इ आर्इ सामने कि परिजनों के उड़ गए होश
11 मार्च को सजना था सेहराप्रदीप की शादी तय हो गई थी मुजफ्फरनगर के गांव कुटेसरा में बारात जानी थी और 11 मार्च को इसके सिर पर सेहरा सजना था। बताया जाता है कि घर से जब प्रदीप अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए निकला तो परिवार वालों को उसकी फिक्र हुई थी और परिवार वालों ने उसे बाइक पर इस तरह जाने से मना भी किया था लेकिन प्रदीप ने कहा था कि वह आराम से बाइक चलाएगा और ध्यान से जल्द घर लौट आएगा।
पूर्व विधायक जगपाल दास को जब इस घटना का पता चला तो वह तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। अन्य बसपाई भी यहां पर पहुंच गए लेकिन जब अस्पताल में आकर पता चला कि दोनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं तो पूर्व विधायक और बसपा नेताओं ने परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और इस दुर्घटना पर दुख जताया।