आजम खान ने दिया ये बड़ा बयान, देखें वीडियो- कमिश्नर और डीएम ने भी लगाई छलांग आप सोच रहे होंगे कि गड्ढा केवल पुलिसकर्मियों के लिए ही था, लेकिन ऐसा नहीं है इस प्रोग्राम में पहुंचे सहारनपुर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और डीएम बीके पांडे ने भी सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार के साथ इस गड्ढे में छलांग लगाई और कीचड़ वाली इस होली का पूरा आनंद लिया।
सीढ़ी लगाकर निकाला गया अफसरों को गड्ढे में कूदे मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल डीएम बीके पांडे और एसएसपी बबलू कुमार को बाहर निकालने के लिए इस गड्ढे में एक सीढ़ी लगाई गई और इसके बाद इन तीनों अफसरों को बाहर निकाला गया। इसी तरह से गड्ढे में जाने वाले अन्य सभी पुलिसकर्मियों को भी बारी बारी से सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने यहां पानी उपलब्ध कराया और जैसे ही गड्ढे में पानी की कमी पड़ती तो फायर ब्रिगेड की टीम इस गड्ढे में पानी भर देती और एक बार फिर से लोग कीचड़ में फंस जाते थे। बार-बार आग्रह करने पर ही उनको बाहर निकाला जाता था। जब लोग अपनी हार मान लेते थे और कहते थे कि हमने आज तक ऐसी होली नहीं खेली है। उसके बाद ही उन्हें इस गड्ढे से बाहर निकाला जाता था।
पुलिसकर्मी बोले याद रहेगी यह होली सहारनपुर पुलिस लाइन में पहली बार कीचड़ वाली यह होली खेली गई और इस होली हुड़दंग में शामिल होने के बाद पुलिसकर्मियों ने कहा कि यह ऐतिहासिक होली है और यह हमेशा याद रहेगी आज तक उन्होंने ना तो ऐसी होली कहीं देखी थी और ना ही ऐसी होली खेली थी। सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार की ओर से यह गड्ढा खुदवाया गया था और उनकी ओर से ही प्लान बनाया गया था कि सहारनपुर पुलिस लाइन में इस बार गड्ढे वाली होली खेली जाएगी। बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरनगर में भी सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार की ओर से इसी तरह पुलिस लाइन में गड्ढा खुदवाया गया था और वहां भी इसी तरह से होली खेली गई, जिसको इस वर्ष भी मुजफ्फरनगर में याद किया गया।