कोतवाली सदर बाजार के मोहल्ला रामनगर के रहने वाले रामलाल की बेटी की शादी वर्ष 2018 में नकुड कस्बे के रहने वाले पंकज के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही 30 वर्षीय ज्योति को ससुराल में परेशान किया जाने लगा। मामला इतना बढ़ गया कि तलाक की नौबत आ गई। दोनों पक्षों के बीच तलाक को लेकर निर्णय हुआ और तलाक दे दिया गया। तलाक की इस घटना के बाद से ज्योति अपने पिता के घर पर ही रह रही थी। बताया जाता है कि तलाक होने के बाद से ज्योति तनाव में थी। वह अपने मायके में पहली मंजिल के एक कमरे में रहती थी।
शुक्रवार को ज्योति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब वह चिल्लाई तो परिजनों को इस घटना का पता चला और वे दौड़कर ऊपर वाले कमरे में पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आनन-फानन में परिवार के लोग ज्योति को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली सदर बाजार प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल यही माना जा रहा है कि तीन तलाक से परेशान ज्योति है आत्महत्या की है।