स्वामी दीपंकर महाराज ने कहा की जिस तरह से दिग्विजय बयान देते हैं, उस तरह से मीडिया को भी इसे सीरियस नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कबा कि दिग्विजय जो कहता है, उस पर ताज्जुब इस बात की है कि वह बिना सबूत बोलते हैं। वह भी तब, जब एक साध्वी से अपनी तुलना करते हैं। परंतु उसके बाद भी जो दिग्विजय कह रहे हैं। उसमें क्या कहा जा सकता है।
उन्होंने कबा कि जिस तरह से पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने इस तरह की बयान दिया और पुरे देश की मिट्टी किरकिरी करवाई। अब इस तरह की बयान देकर दोबारा देश को शर्मिंदा करने का काम वह दिग्विजय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है इस पर ज्यादा सोचना नहीं चाहिए, क्योंकि इस तरह की बातें अक्सर करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा को क्या नहीं बोला। इसके अलावा दूसरे साधुओं को क्या नहीं बोला।
उन्होंने कहा कि मैंने गमछा डाला हुआ है तो क्या मैं आतंकी हूं। वे कुछ भी बोलते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने बहुत ज्यादा सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। किसी को उन्हें सीरियस नहीं लेना चाहिए। यही सभी के लिए अच्छा होगा।