इन जगहों से लगवा सकते हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नहीं होने पर कटेगा चालान
कई लोगों ने उठाया है फायदा हैदराबाद (Hyderabad) कांड के बाद यूपी में पुलिस को मुसीबत में फंसी युवतियों व महिलाओं को घर तक छोड़ने के आदेश हुए थे। साथ ही डायल 112 का रिस्पांश टाइम कम करने की कवायद भी जारी है। इस सेवा का कई लोगों ने मुसीबत के समय फायदा भी उठाया है। वहीं, कई लोगों को शिकायत है कि 112 नंबर कई बार मिलाने के बाद भी नहीं मिलता।गौतम बुद्ध नगर में कमिश्नरी सिस्टम लागू, डीएम के ये अधिकार होंगे कम
इन माध्यमों से कर सकते हैं संपर्क सहारनपुर (Saharanpur) के यूपी 112 कंट्रोल रूम प्रभारी उमेश त्यागी के अनुसार, 112 से अन्य माध्यमों से भी संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए व्हाट्सऐप नंबर 7570000100 भी उपलब्ध है। इसके अलावा 7233000100 पर एसएमएस करके भी मदद मांगी जा सकती है। साथ ही ट्विटर पर @112UttarPradesh और 100@up100.uppolice.gov.in पर मेल कर सकते हैं। सिटीजन पोर्टल up100.uppolice.gov.in से भी मदद मांगी जा सकती है।