बता दें कि विनय कटियार और साक्षी महाराज लगातार अयोध्या में राम
मंदिर बनाने को दावा करते आए हैं। इसी बात से नाराज अब उलेमा ने भी उनकी ही लाइन पकड़ ली है। मदरसा असगरिया के उस्ताद मौलाना सैय्यद अफजर हुसैन मियां ने कहा है कि यदि सांसद साक्षी महाराज और विनय कटियार जैसे लोग संसद में संविधान की शपथ लेकर अनर्गल बयानबाजी करेंगे तो हम भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम उनको बताना चाहते हैं कि अयोध्या में पांच सौ साल से ज्यादा समय से मस्जिद है और जिसका सबूत भी है। इसलिए हम मस्जिद वहीं बनाएंगे।
उन्होंने आगे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसी को भी संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से परहेज करना चाहिए, लेकिन कुछ नेता लगातार इस तरह की जुबान बोल रहे हैं। अफजर हुसैन ने कहा कि हम भी दावा कर सकते हैं कि वहीं मस्जिद बनाएंगे। जहां सैकड़ों साल से मस्जिद बनी हुई थी।