सहारनपुर

यूपी पंचायत चुनाव : ग्राम प्रधान और बीडीसी का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे कर्जदार

अगर आप भी कर रहे हैं चुनाव लड़ने की तैयारी तो पढ़ लें यह खबर
जिन लाेगाें पर है सरकारी कर्ज वह नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

सहारनपुरDec 18, 2020 / 05:26 pm

shivmani tyagi

निर्वाचन आयो तेज की यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियां, इस तारीख को आ जाएगी फाइनल वोटर लिस्ट

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर. अगर आप पंचायत चुनाव ( the UP Panchayat elections ) लड़ने की तैयारी कर रहे हैं तो जान लीजिए कि जिन लोगों पर सरकारी कर्ज है वह इस चुनाव को नहीं लड़ सकेंगे. ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर, वार्ड सभासद, जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए आवेदन करने से पहले जान लें कि जिन लोगों पर सरकारी कर्ज है वह लोग इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Sambhal: प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले आधा दर्जन किसानों को 50 लाख का नोटिस, फिर कम की राशि

इन दिनों पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. तैयारियों की समीक्षा करते हुए सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देश दिए हैं कि चुनाव आयोग के हरेक आदेशों का पालन किया जाए। यह भी कहा गया है कि जाे लाेग चुनाव के लिए आवेदन करेंगे उन्हें नोड्यूज देना होगा. ग्राम पंचायत चुनाव के लिए ऐसे लोग आवेदन नहीं कर सकेंगे जिन पर सरकारी कर्ज है।
यह भी पढ़ें

Hathras case Updates सीबीआई आज कोर्ट में दाखिल करेगी अपनी रिपोर्ट

पंचायत चुनाव अब दूर नहीं हैं. पंचायती राज विभाग में इन दिनों पंचायतों के पुनर्गठन का काम चल रहा है. 22 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच यह कार्य पूरा होना है. इसके बाद 20 जनवरी तक परिसीमन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा. यह कार्य पूरा होने के बाद राज्य स्तर पर पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच पूरी कर ली जाएगी. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला स्तर पर आरक्षण प्रक्रिया 21 फरवरी तक पूरी हाेगी.

Hindi News / Saharanpur / यूपी पंचायत चुनाव : ग्राम प्रधान और बीडीसी का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे कर्जदार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.