scriptयूपीः दिन दहाड़े चलती ट्रेन में लूट का प्रयास घबराए युवक ने लगाई छलांग | crime in running traiin in saharanpur uttar pradesh | Patrika News
सहारनपुर

यूपीः दिन दहाड़े चलती ट्रेन में लूट का प्रयास घबराए युवक ने लगाई छलांग

यूपी के सहारनपुर में दिन दहाड़े चलती ट्रेन में लूट का प्रयास किए जाने की घटना सामने आई है। लुटेराे से बचने के लिए युवक ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी

सहारनपुरNov 23, 2018 / 11:57 pm

shivmani tyagi

saharanpur news

यूपीः दिन दहाड़े चलती ट्रेन में लूट का प्रयास घबराए युवक ने लगाई छलांग

सहारनपुर। यह घटना आपके राेगंटे खड़े कर देगी। सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास आऊटर पर दिन दहाड़े चलती ट्रेन में लूट का प्रयास किए जाने की घटना सामने आई है। लुटेराें से बचने के लिए युवक ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। लाेगाें ने यह जब चलती ट्रेन से युवक काे गिरते हुए देखा ताे घटना की सूचना तुरंत पुलिस काे दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में इस युवक काे अस्पताल भर्ती कराया। देर शाम तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। इस घटना के बाद जागी पुलिस अब उन बदमाशाें की तलाश में जुटी है जिन्हाेंने दिन दहाड़े ट्रेन में लूट का प्रयास करते हुए पुलिस काे खुली चनाैती दी है।
घायल युवक ने अपना नाम शहजाद बताया है जाे उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है। शहजाद ने बताया कि वह किसी कार्य से सहारनपुर आ रहा था। ट्रेन जबू आऊटर पर पहुंची ताे वह दरवाजे के पास ही खड़ा हुआ था। इसी दाैरान कुछ युवक आए आैर उन्हाेंने इसका माेबाइल फाेन छीनने की काेशिश की। आराेपाें के मुताबिक लुटेरे इससे पैसे भी लूटना चाहते थे। इन लुटेराें से बचने के लिए शहजाद ने ट्रेन से छंलाग लगा दी। उधर जीआरपी सहारनपुर थाना प्रभारी राशिद अली का कहना है कि घटनाक्रम कुछ आैर है मामला लड़की का है। शहजाद एक लड़की के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था आैर जब इसके रिश्तेदाराें ने इसे देखा ताे दहशत में यह ट्रेन से कूदने लगा आैर इसी दाैरान गंभीर रूप से घायल हाे गया। पूरी घटना कैसे हुई इसका पता अब शहजाद के हाेश में आने के बाद ही चल पाएगा। दरअसल इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ शहजाद ठीक से बाेल नहीं पा रहा है आैर फिलहाल डॉक्टराें ने इसे आराम की सलारह दी है। इस पूरे घटनाक्रम में एक बार फिर यूपी 100 का राेल बेहद अच्छा रहा है। यूपी 100 की टीम ने शहजाद की हालत काे देखते हुए एम्बूलैंस का भी इंतजार नहीं किया आैर उसे समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया आैर इसके पास से मिले पासपाेर्ट, नकदी आैर माेबाईल फाेन काे भी परिजनाें के सुपुर्द किया।

Hindi News / Saharanpur / यूपीः दिन दहाड़े चलती ट्रेन में लूट का प्रयास घबराए युवक ने लगाई छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो