देवबंद में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का किया शिलान्यास सीएम योगी ने देवबंद में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने करीब 199 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को लेकर देवबंद में सीएम ने एटीएस सेंटर की स्थापना की मांग पर विचार किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते वर्ष 17 अगस्त को देवबंद में एटीएस के कमांडो ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा की थी। घोषणा के 136 दिन बाद सीएम योगी ने सहारनपुर में एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने 2017 से अब किए गए विकास कार्यों को बताने के साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
आतंकवादियों को ठोकने के लिए कमांडो सेंटर बना रहे हैं: सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सरकार और वर्तमान सरकार में अंतर बताते हुए कहा कि पूर्व की सरकार आतंकवादियों के मुकदमें वापस लेती थी और हमारी सरकार उन्हें ठोकने के लिए कमांडो सेंटर बना रही है। सीएम ने कहा कि देश के साथ-साथ देश की जनता और बेटियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। एटीएस सेंटर में 56 कमांडों हमेशा तैनात रहेंगे। अगर किसी आतंकी ने थोड़े से भी पंख फड़फड़ाने की कोशिश की तो तुरंत पर काट दिए जाएंगे। आतंकवादी कहीं भी छुपेंगे उन्हे ओसामा बिन लादेन की तरह खोजकर ठोक देंगे।
अलीगढ़ में 7255 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात मुख्यमंत्री योगी कासिमपुर में 660 मेटावाट की यूनिट समेत 7255 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। नई यूनिट से कासिमपुर पावर हाउस पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक विद्युत उत्पादन वाली परियोजना होगी। इस परियोजना में कुल 1280 मेगावाट बिजली उत्पादन होने लगेगा। अभी 620 मेगावाट उत्पादन हो रहा है। इस यूनिट को छह हजार करोड़ रुपये से तैयार की गई है। इसके अलावा एक हजार करोड़ की बिजली विभाग से जुड़ी अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम ने 255 करोड़ की धनराशि के अन्य 113 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम ने दो हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किया। इसके बाद सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला।