scriptइस काम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सहारनपुर, प्रशासन में मचा हड़कंप | cm yogi adityanath reached saharanpur for loksabha samiti meeting | Patrika News
सहारनपुर

इस काम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सहारनपुर, प्रशासन में मचा हड़कंप

सीएम योगी सहारनपुर में मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना और सहारनपुर लोकसभा सीटों के लिए बनाई गई लोकसभा संचानलन समिति की बैठक तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

सहारनपुरSep 30, 2018 / 11:31 am

Rahul Chauhan

cm yogi in saharanpur

इस काम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सहारनपुर, प्रशासन में मचा हड़कंप

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक सरसावा एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। रविवार सुबह 11:00 बजे के करीब सरसावा एयरपोर्ट पर सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा। कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी करीब 6 घंटे सहारनपुर में रहेंगे। इस दौरान वे पार्टी द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव के लिए गठित की गई लोकसभा संचालन समिति की बैठक लेंगे। सीएम योगी के आने से पहले बनाए गए मंच पर लगे माइक से लोगों को पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का लाइव प्रसारण सुनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पहुंचने के बाद दो दिन पहले से ही प्रशासनिक अमला कार्यक्रम की तैयारियों में लगा हुआ था।
यह भी पढ़ें

लखनऊ हत्याकांड: जब इसी तरह बेगुनाह छात्रा की पुलिस ने कर दी थी हत्या तो अटल बिहारी वाजपेयी ने दिए थे ये आदेश


जानकारी के मुताबिक सीएम योगी सहारनपुर में मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना और सहारनपुर लोकसभा सीटों के लिए बनाई गई लोकसभा संचानलन समिति की बैठक तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही सरकार की योजनाओं का कितना लाभ इस क्षेत्र में लोगों को मिला है। मुख्यमंत्री के इस प्रोग्राम के लिए पहले अंबाला रोड स्थित सागर रत्ना रेस्टोरेंट की संभावना जताई जा रही थी और दिल्ली रोड स्थित एक स्कूल में भी कार्यक्रम आयोजित होने की बात सामने आई थी, लेकिन सांसद राघव लखन पाल शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप के मुताबिक, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अंबाला रोड स्थित पोस्टल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में होगा और यहीं पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री मंथन करेंगे।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के इस सांसद का टिकट कटना तय

cm yogi program
यह भी देखें-Lucknow पुलिस मर्डर मामले पर सपा का बड़ा बयान

मुख्य बैठक करीब 5 घंटे तक चलेगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले ही भाजपा पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल और संगठन महामंत्री अजय समेत कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर क्षेत्र के सांसद पहुंच चुके हैं। पहली बार मुख्यमंत्री इतनी लंबी बैठक सहारनपुर में करने जा रहे हैं। गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी सहारनपुर पहुंच गए हैं। मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी के मुताबिक उनका विमान करीब शाम 4.30 बजे सहारनपुर से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा।

Hindi News / Saharanpur / इस काम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सहारनपुर, प्रशासन में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो