Career tips: फ्लॉरीकल्चर में बनाए भविष्य प्राेफेसर राघवेंद्र के अनुसार इस क्षेत्र में भविष्य शुरू करने के लिए आपको किसी भी अतिरिक्त डिग्री की आवश्यकता नहीं है। आपको थोड़ी सी जमीन की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास एक से 2 बीघा भी जमीन है तो आप उसमे भी इस वर्मिंग कंपाेस्ट की यूनिट काे शुरू कर सकते हैं। इस यूनिट में आपकाे किसी भी प्रकार की मशीन की भी आवश्यकता नहीं हाेती। एक खाली जगह में आपको खाद काे सड़ाकर वर्मी कंपाेस्ट तैयार करना हाेता है। इसके बाद तैयार वर्मी कंपोस्ट काे आप अच्छे दामों पर किसानों और ऑर्गेनिक खेती कर रहे प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ उन फर्मों को भी भेज सकते हैं जो ऑर्गेनिक खेती पर काम कर रही हैं। जो लोग अपने घर में किचन गार्डन बनाते हैं वह भी वर्मी कंपोस्ट को अच्छे दामों पर खरीदते हैं।