scriptबीजेपी की हार पर दिया बड़ा बयान, ‘तीनो राज्यों मे जनता ने भाजपा को दिया ‘तलाक तलाक तलाक’ | BJP's defeat in assembly election,Deobandi Ulema said public gave trip | Patrika News
सहारनपुर

बीजेपी की हार पर दिया बड़ा बयान, ‘तीनो राज्यों मे जनता ने भाजपा को दिया ‘तलाक तलाक तलाक’

तीन राज्यों मे भाजपा की हार को देवबंदी उलेमाओ ने कहा जब इनसे राम जी ओर हनुमानजी ही नाराज तो फिर कैसे जीतते चुनाव

सहारनपुरDec 12, 2018 / 01:47 pm

Ashutosh Pathak

देवबंद। पांच राज्यों में हुए विधानसभा कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं बीजेपी ने अपने तीनों गढ़ को बचाने में नाकामयाब रही। तीनों राज्यों मे भाजपा की हार पर अब देवबंद के उलेमाओं का भी बड़ा बयान सामने आया है। देवबंदी उलेमा ने बीजेपी के राम राग और हनुमान जी पर दिए बयान को लेकर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 2019 मे पुरा हिन्दुस्तान बीजेपी को तलाक देगा।
तीन राज्यों में सत्ता गवांने के बाद चारो और बीजेपी की हार पर बयानबाजी शुरू हो गई है। ऐसे में देवबंद के उलेमा ने कहा कि जब इनसे राम जी ओर हनुमान जी ही नाराज हैं तो फिर ये चुनाव कैसे जीतते। अभी तो इनको जनता ने तीन ही राज्यों मे तलाक दी है 2019 मे भाजपा का हाल इससे भी बुरा होना है 2019 मे पुरा हिन्दुस्तान इनको तलाक देगा।
देवबन्द के आलीम मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि भाजपा की सरकार में जुल्म और ज्यादती बेहद बढ़ चुकी थी। उससे चाहे मुसलमानों हो या हिंदू सभी मजहब के लोग और तमाम हिंदुस्तानी बीजेपी सरकार से परेशान हो चुके थे। उन्होंने कहा कि वो बार-बार कहते आए हैं कि सरकार जुर्म के साथ नहीं चल सकती तो भाजपा सरकार की तरफ से लगातार जुर्म हो रहे थे। जिसकी वजह से जनता ने नकार दिया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है तीन राज्यों में भाजपा सरकार को हार का मुंह देखना पड़ा है अभी उसकी शुरुआत है 2019 नजदीक आ रहा है उसमें तमाम ही देशवासी भाजपा को तलाक देंगे।
इस दौरान उन्होंने राम राग और चुनाव में बजरंगबली पर हुई बयानबाजी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि एक तरफ तो ये राम के वंशज होने का दावा करते हैं लेकिन राम के बताए गए तरीके पर नहीं चलते, रावण के तरीके पर चलते हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने हनुमान जी को दलित बताकर हनुमान जी को ही नाराज कर दिया। जब राम और हनुमान जी नाराज हो जाएंगे और हिंदुस्तान के देशवासी इनसे कैसे खुश होंगे। हिंदुस्तान के देश वासियों ने इनको तलाक दे दिया है और अभी है 2019 का सामना करना पड़ेगा.

Hindi News / Saharanpur / बीजेपी की हार पर दिया बड़ा बयान, ‘तीनो राज्यों मे जनता ने भाजपा को दिया ‘तलाक तलाक तलाक’

ट्रेंडिंग वीडियो