एक जनवरी से सहारनपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चल रहा है। पुलिस अब तक सात दुकानदारों को गिरफ्तार कर चुकी है और सात से अधिक लोग भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शहर में एक जागरुकता रैली भी निकलवाई गई जिसमें इसी बात पर जोर दिया गया था कि बसंत पंचमी पर कोई भी चाइनीज मांझे से पतंग ना उड़ाए। बावजूद इसके मौत का सामान शहर में बिक रहा था और लोग खरीदते रहे। इस मौत के सामान ने अपना काम कर दिया और एक घर की खुशियां जीवनभर के लिए उजाड़ दी।
यह सिर्फ बसंत पंचमी पर सहारनपुर में घटी घटना नहीं है। फरवरी माह में अगर आप दुपहिया वाहन पर चल रहे हैं तो सावधानी रखिएगा। दूसरों शहरों में भी चाइनीज मांझा बिक रहा होगा। यह दुर्घटना कभी भी और कहीं भी घट सकती है। ऐसे में सावधानी बेहद आवश्यक है। खासकर जब आप पुल पर हों तो अपने वाहन की रफ्तार कम रखें और सचेत रहें।