scriptबसंत पंचमी पर चाइनीज मांझे से बाइक सवार की गर्दन कटी, मौके पर मौत | Bike rider neck cut by Chinese manjha on Basant Panchami | Patrika News
सहारनपुर

बसंत पंचमी पर चाइनीज मांझे से बाइक सवार की गर्दन कटी, मौके पर मौत

शहर के बीचो-बीच शारदा नगर पुल पर बाइक से जा रहे युवक अतुल शर्मा की गर्दन में मांझा फंस गया और इसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सहारनपुरFeb 14, 2024 / 07:52 pm

Shivmani Tyagi

sharma.jpg

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अतुल शर्मा की फाइल फोटो

सहारनपुर में बसंत पंचमी पर एक युहवक की दर्दनाक मौत हो गई। चाइनीज मांझा इसकी गर्दन में फंस गया और तेज धार हथियार की तरह मांझे ने इसकी गर्दन काट डाली। चलती से बाइक से युवक सड़क के बीचो-बीच जा गिरा और तड़पने लगा। यह देख काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सड़क पर पड़े इस युवक के शरीर के खून सड़क पर बहता रहा। बाद में खून से लथपथ युवक को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक इसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में युवक की पहचान अतुल शर्मा पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8sp16w
कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक पाई बिक्री
एक जनवरी से सहारनपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चल रहा है। पुलिस अब तक सात दुकानदारों को गिरफ्तार कर चुकी है और सात से अधिक लोग भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शहर में एक जागरुकता रैली भी निकलवाई गई जिसमें इसी बात पर जोर दिया गया था कि बसंत पंचमी पर कोई भी चाइनीज मांझे से पतंग ना उड़ाए। बावजूद इसके मौत का सामान शहर में बिक रहा था और लोग खरीदते रहे। इस मौत के सामान ने अपना काम कर दिया और एक घर की खुशियां जीवनभर के लिए उजाड़ दी।
आप भी रहें सावधान
यह सिर्फ बसंत पंचमी पर सहारनपुर में घटी घटना नहीं है। फरवरी माह में अगर आप दुपहिया वाहन पर चल रहे हैं तो सावधानी रखिएगा। दूसरों शहरों में भी चाइनीज मांझा बिक रहा होगा। यह दुर्घटना कभी भी और कहीं भी घट सकती है। ऐसे में सावधानी बेहद आवश्यक है। खासकर जब आप पुल पर हों तो अपने वाहन की रफ्तार कम रखें और सचेत रहें।

Hindi News / Saharanpur / बसंत पंचमी पर चाइनीज मांझे से बाइक सवार की गर्दन कटी, मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो