scriptपद्मावत को लेकर सहारनपुर में होनी थी महापंचायत, पुलिस के डर से नहीं पहुंचे लोग | big quarrel for padmawat in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

पद्मावत को लेकर सहारनपुर में होनी थी महापंचायत, पुलिस के डर से नहीं पहुंचे लोग

सहारनपुर में क्षत्रिय समाज और करणी सेना के लोग पद्मावत के विरोध में बड़ा बवाल करने वाले थे। लेकिन, पुलिस के डर से कोई भी प्रदर्शन के लिए नहीं पहुंचे।

सहारनपुरJan 27, 2018 / 02:01 pm

Kaushlendra Pathak

big quarrel for padmawat in Saharanpur
सहारनपुर। फिल्म पद्मावती के विरोध में आज सहारनपुर में हालात नाजुक हैं। क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने पहले से ही महापंचायत का ऐलान कर रखा है। कयास लगाया जा रहा है कि आज दिल्ली रोड स्थित जैन जी मोड़ पर बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज और करणी सेना के पदाधिकारी इकट्ठा हो सकते हैं। हालांकि, इस विरोध के लिए शासन-प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली रोड पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पीएसी भी लगा दी गई है। यहां आपको बतादें कि करणी सेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कर्ण सिंह को फिल्म के रिलीज होने के ही दिन ही ग्रेटर नोएडा के परी चौक से पुलिस ने अरेस्ट किया था।
big quarrel for padmawat in Saharanpur
यह है मामला

दरअसल, क्षत्रिय समाज फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहा है और इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाने की बात कही जा रही है। फिल्म के रिलीज होने के बाद करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने विजय सिनेमा में इस फिल्म के लगने का विरोध किया था और बड़ी संख्या में वहां लोग इकट्ठा भी हो गए थे। लेकिन, इससे पहले ही प्रशासन ने वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था और लोगों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया था। इसके बाद क्षत्रिय महासभा ने सहारनपुर में शनिवार को इस फिल्म के विरोध में महापंचायत का ऐलान किया था। इसलिए कयास लगाया जा रह है कि क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में इकट्ठा हो सकते हैं। इसके लिए दिल्ली रोड जीएनजी मॉल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि यहां दो दिन से पद्मावत फिल्म चल रही है और फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिन लोगों को महापंचायत के ऐलान की सूचना है वह आज इस फिल्म को देखने से बच रहे हैं और सुबह 11:00 बजे तक जीएनजी मॉल में इस फिल्म को देखने वालों की संख्या बेहद कम रही। इसके पीछे महापंचायत के अलार्म को कारण माना जा रहा है।
big quarrel for padmawat in Saharanpur
माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस फोर्स को CNG मोड़ पर लगा दिया गया है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई विरोध करता है तो उस को समझाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन अगर कोई कानून को हाथ में लेने की कोशिश करता है तो फिर पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी।
big quarrel for padmawat in Saharanpur
गुरुवार को करणी सेना का अध्यक्ष हुआ था गिरफ्तार

आपको बतादें कि पद्मावत फिल्म को लेकर चल रहे आंदोलन को देखते हुए कासना कोतवाली पुलिस ने करणी सेना के यूपी प्रेदश अध्यक्ष ठाकूर कर्ण सिंह को गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के परी चौक से अरेस्ट किया था। एसपी देहात सुनीति सिंह ने बताया ने बताया था कि करणी सेना के यूपी के प्रदेशाध्यक्ष पर बस में तोड़फोड़ करने समेत कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।

Hindi News / Saharanpur / पद्मावत को लेकर सहारनपुर में होनी थी महापंचायत, पुलिस के डर से नहीं पहुंचे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो