#सपा के नगीना के पूर्व सांसद यशवीर सिंह को एसपी देहात ने किया गिरफ्तार कर लिया है । आरोप है कि वे नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में अपनी गाड़ी से वोटरों को बूथ तक ले जाने का काम कर रहे थे।
#कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर जगह मशीनों से छेड़छाड़ की जा रही है। मुस्लिम और दलित बाहुल्य क्ष्त्रों में खराब ईवीएम नहीं बदले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सोचती हैं कि इस तरह से चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन यहां ऐसा नहीं होने जा रहा है।
#गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि समाजवादी पार्टी का हारने का नंबर आता है तो बहाने तलाशने लगती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि किया समाजवादी पार्टी ने चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी ले ली है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईवीएम पर समाजवादी पार्टी के नेता आरोप लगा रहे हैं और ईवीएम के खराब होने को षड्यंत्र बता रहे हैं। इससे साफ है कि अब वह अपनी हार के बहाने बना रहे हैं। मंत्री ने कहा है कि यह लोग बहाने बनाने में एक्सपर्ट हैं और जब इन्हें ऐसा लगने लगता है कि हम हार रहे हैं तो यह इस तरह के बहाने बनाते हैं। यही कारण है कि इस तरह के बहाने बना रहे हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने यह आशंका व्यक्त की है कि कैराना लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ईवीएम में खराबी करा सकती है। आजम खान के बाद समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके यह कहा है सहारनपुर के गंगो क्षेत्र में कई बूथों पर ईवीएम काम नहीं कर रही है। चुनाव आयोग इस पर ध्यान दें। आजम खान के बयान और समाजवादी के इस ट्वीट के बाद अब कैराना लोकसभा से गठबंधन की प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने भी ईवीएम की खराबी पर सवाल खड़े किए हैं। तबस्सुम हसन ने आरोप लगाए हैं कि भजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कैराना लोकसभा उपचुनाव में मशीनों को जानबूझकर खराब कर रही है।
#ईवीएम की गड़बड़ी के जरिए कैराना उपचुनाव को प्रभावित करने के आरोपों के बीच कई अलग-अलग मतदेय स्थलों पर ईवीएम की गड़बड़ी सामने आई है। ताजा मामला कांधला के राजकीय इंटर कॉलेज का है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने के बाद काफी देर तक भी हालात नहीं सुधरे तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा। मतदाताओं ने हंगामा कर दिया। आपको बता दें कि तापमान अब बढ़ता जा रहा है और मतदाता धूप में ही मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। ऐसे हालात में कांधला के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जब काफी देर तक ईवीएम के ठीक होने के आसार नहीं दिखाई दिए तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा ओर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। यह भी पढ़ेंः कैराना उपचुनावः बुरी तरह फंसी भाजपा, प्रचार थमने से पहले इस सांसद पर दर्ज हुआ मुक़दमा
#भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने कहा कैराना लोकसभा उपचुनाव में जनता विकास और सुशासन के लिए वोट कर रही है। कैराना लोकसभा क्षेत्र में खूब वोट पड़ रहे हैं और जनता विकास और सुशासन के लिए मतदान कर रही है। यह बात कैराना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने कही है। मतदेय स्थलों पर अव्यवस्था देख रही भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है कि कैराना से गुंडों का पलायन हुआ है। अपराधियों का पलायन हुआ है। इन स्थानों से आई मसीन खराब होने की खबर
#शामली: किसान इंटर कॉलेज के कमरा नंबर 13 में बूथ नंबर 171 में मशीन खराब हुई। मतदान रुकने के बाद वोटरों ने मचाया हल्ला। #शामली में मतदान शुरू होने से पहले ही आधा दर्जन मतदान केंद्रों की मशीन हुई खराब हो गई। मशीन खराब होने से काफी देर तक मतदान बाधित रहा। मतदाता सुबह से ही मतदान करने के लिए लगे थे लाइन में, मशीन खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी।
#कैराना उपचुनाव कस्बा बनत बूथ नंबर 91 में भी ईवीएम खराब हो गई।
#शामली भाग संख्या 49 भाग संख्या 52 वैश्य अग्रवाल धर्मशाला ठाकुर द्वारा के बराबर में बड़ा बाजार में वो भी मशीन खराब हुई।
#झिंझाना की राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 58 में भी 7.35 बजे तक नहीं चल पाई ईवीएम मशीन।
#शामली: कैराना लोकसभा सीट का उपचुनाव सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ। यहां 16 लाख 9 हजार 628 मतदाता है। 459 मतदान केंद्र बनाए गए। जनपद शामली को 9 जोन और 90 सेक्टरों में बांटा गया। पैरामिलिट्री फोर्स की 51 कंपनियां के साथ-साथ भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं।