आपको बता दें कि हाल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डीडीए की ओर से दिल्ली के तुगलबाद स्थित रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में दलितों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच सहारनपुर से भीम आर्मी चीफ और वेस्ट यूपी में उनके समर्थक प्रदर्शन करने पहुंचे। बाताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव और तोड़े गए मंदिर के चारों ओर बनी दीवार तोड़ने की भी कोशिश की। वहीं भीम आर्मी के महासचिव कमल वालिया का कहना है कि हमारे पास परमिशन थी। इसके बावजूद चंद्रशेखर और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। हम चुप नहीं बैठेंगे।