ये है मामला दरअसल 2019 काे देखते हुए एक बार फिर से भीम आर्मी सक्रिय दिखाई दे रहे है। यह अलग बात है कि भीम आर्मी एकता मिशन खुद काे गैर राजनीतिक संगठन बताता रहा है लेकिन अब जिस तरह से 2019 से पहले भीम आर्मी एकता मिशन की सक्रियता बढ़ रही है उसे देखते हुए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भीम आर्मी 2019 चुनाव में अपना जाैहर दिखाने की साेच रही है।
जय प्रकाश कर सकते हैं भीम आर्मी ज्वाईन सूत्राें से खबर मिल रही है कि, राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले जय प्रकाश आज दिल्ली में भीम आर्मी ज्वाईन कर सकत हैं। बतादें कि जय प्रकाश ने राहुल गांधी पर टिप्पणी कर दी थी आैर इसके बाद बसपा सुप्रीमाें मायावती ने जय प्रकाश काे बहुजन समाज वादी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब बसपा से निष्कासित जय प्रकाश भी आर्मी का दामन थाम सकते हैं।
डीजे पर चल रहे गाने दिल्ली के जंतर-मंतर पर भीम आर्मी के समर्थक भीम आर्मी के गीताें की धुन पर थिरक रहे हैं आैर जमकर नारेबाजी की जा रही है। यहां कुछ विशेष अतिथियाें काे मंच पर बैठाया गया है कि जबकि अलग-अलग राज्याें से आए भीम समर्थक नीली टाेपियाें आैर हाथाें में झंडे लेकर यहां नारेबाजी कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस की आेर से विशेष इंतजाम किए गए हैं आैर भारी पुलिस बल यहां तैनात किया गया है।