यानी साफ है कि, अगर आपने भी जरा सी असावधानी बरती ताे यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। दरअसल काेविड-19 के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाऊन है। ऐसे में लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। पुलिस हर चाैहारों पर चेकिंग कर रही है। सहारनपुर रेड जोन में हैं इसलिए यहां खतरा अधिक है। सहारनपुर में साेमवार काे जब शराब के ठेकों के शटर उठे ताे खरीददारों की लंबी लाइन लग गई।
सभी ठेकों पर लंबी-लंबी कतार लग गई थी इससे साेशल डिस्टेसिंग बिगड़ गई थी। जब यह तस्वीरें सामने आई तो खुद एसएसपी दिनेश कुमार चेकिंग पर निकले। खुद एसएसपी ने सड़क पर निकलकर लोगों की जांच की। इस दाैरान उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई जो गैर जरूरी कार्यों से बाहर निकले थे। ऐसे लोगों काे पकड़कर हिरासत में ले लिया गया और लोगों से दुपहियां वाहनों पर हैलमेट लगाकर ही चलने की हिदायत दी गई।
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि इस तरह की सूचनाएं मिल रही थी कि हॉट स्पॉट इलाकों से भी कुछ लाेग शराब लेने के लिए चोरी छिपके बाहर निकल रहे हैं। एसएसपी का कहना है कि लोगों काे बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। अगर साेशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया तो भी कार्रवाई की जाएगी।
एक ही दिन में खत्म हाे गया स्टॉक सहारनपुर में जब शराब के ठेकों के शटर उठे तो यहां लोगों की लाइन लग गई। कुछ ही घंटों में शराब के शौकीनों ने स्टॉक खाली कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि अभी नए साल का स्टॉक अभी तक नहीं आया है। ऐसे में स्टॉक कम जरूर है लेकिन खत्म ना हाे इसके लिए देशी शराब की 6 हजार पेटियां मंगा ली गई हैं। हरेक पेटी में 45 पव्वे हैं। अंग्रेजी शराब का स्टॉक भी मंगाया जा रहा है।