scriptसावधान, कहीं आपके ट्रैक्टर का इंजन नंबर फर्जी तो नहीं | Be careful is engine number of your tractor fake racket busted | Patrika News
सहारनपुर

सावधान, कहीं आपके ट्रैक्टर का इंजन नंबर फर्जी तो नहीं

Fake vehicle insurance racket busted in saharanpur यूपी के एक जिले सहारनपुर में नकली वाहन बीमा रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस गिरोह की कारस्तानी जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह गिरोह बीमा भुगतान पाने के लिए पहले वाहन चुराता फिर चेसिस नंबरों को बदल कर किसानों बेचता देता था। जानें इस खुलासे के बारे में….

सहारनपुरFeb 28, 2022 / 06:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

fake.jpg
सहारनपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो बीमा भुगतान पाने के लिए वाहन चुराता था, और फिर उनके चेसिस नंबरों के साथ छेड़छाड़ के बाद उन्हें किसानों को बिल्कुल नए करके बेचता था। पुलिस ने कई नंबर के 23 ट्रैक्टर वाहन बरामद किए हैं। जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है और मामले में आरटीओ अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर के अनुसार, एक मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए, जहां एक किसान के ट्रैक्टर में फर्जी इंजन नंबर पाया गया था। टीमों का गठन किया गया और विस्तृत जांच की गई।
आईएएनएस के अनुसार, एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर ने कहाकि, हमने किसानों को ट्रैक्टर बेचने वाली दो एजेंसियों से छेड़छाड़ किए गए इंजन नंबर वाले 23 ट्रैक्टर बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि गिरोह के सदस्य ईएमआई पर ट्रैक्टर खरीदते थे और फिर उसे चोरी के रूप में दिखाकर बीमा का दावा करते थे।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022 : अखिलेश सरकार नहीं बना रहे हैं और न ही मैं बनाने दूंगा : राजा भैया

नए वाहन के रूप में पंजीकृत कराया

एसएसपी तोमर ने कहाकि, वाहन के इंजन नंबर के साथ छेड़छाड़ की गई और उन्होंने नए के रूप में पंजीकृत कराया गया। इसे भोले-भाले खरीदारों को बेच दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि आरटीओ अधिकारियों की भागीदारी के बिना छेड़छाड़ और पंजीकरण संभव नहीं था। बरामद वाहनों में 10 ट्रैक्टर महिंद्रा के और 13 ट्रैक्टर स्वराज के थे।
यह भी पढ़ें

अपने नाम का पोलिंग बूथ देख खुशी से झूमी पीटी उषा, इसके बाद जो कहा सब खुश हो गए

एजेंसियों के मालिक गिरफ्तार

पुलिस ने इन ट्रैक्टरों को किसानों को बेचने वाली एजेंसियों के मालिकों को भी हिरासत में लिया है। नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 482 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Hindi News / Saharanpur / सावधान, कहीं आपके ट्रैक्टर का इंजन नंबर फर्जी तो नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो