पश्चिम यूपी का कुख्यात ढाई लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह उर्फ बद्दो अपने बेटे टोनी के साथ विदेश में मौज कर रहा है। उसकी तलाश में पुलिस दर-दर की खाक छान रही है। बाप-बेटे की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। बद्दो जिन्हें इंटरनेट कॉल करता है, उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की मानीटरिंग एसपी सिटी को दी गई है।
कानपुर शूटआउट और विकास दुबे के मारे जाने के बाद अब प्रदेश के सभी बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मेरठ में ढाई लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह उर्फ बद्दो और उसके बेटे टोनी की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस अभिरक्षा से भागे बदन सिंह बददो की तलाश में पुलिस सक्रिय हो गई है।
पुलिस की जानकारी में आया है कि बद्दो अपने बेटे टोनी के साथ नेपाल के रास्ते मलेशिया पहुंच गया हैं। बदन सिंह इंटरनेट कॉल के जरिए हर माह मेरठ, दिल्ली और एनसीआर के लोगों से भी बातचीत करता है। उसकी कॉल रिसीव करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसपी सिटी का कहना है कि बदन सिंह की शरण स्थली बने पंजाब में भी एक टीम गई हुई है। माना जा रहा है कि बदन सिंह और उसका बेटा वहां के लोगों के संपर्क में हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाई गई है जो बदन सिंह बद्दो की फरारी में उसके मददगार बने थे।