scriptमौलाना मदनी ने कहा- SC ने दिया था आश्वासन नहीं होगी मस्जिद से छेड़छाड़, फैसले का इंतजार | Maulana Madni said- SC had promised not to tamper with the mosque, wai | Patrika News
सहारनपुर

मौलाना मदनी ने कहा- SC ने दिया था आश्वासन नहीं होगी मस्जिद से छेड़छाड़, फैसले का इंतजार

Highlights

सुनवाई पूरी होने पर मौलाना मदनी का बयान
‘विश्वास है आस्था नहीं सबूतों पर आएगा फैसला’
फैसले को सर झुकाकर स्वीकार करेंगे-मदनी

सहारनपुरOct 18, 2019 / 02:31 pm

Ashutosh Pathak

images.jpeg
सहारनपुर। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद को लेकर सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब एक महीने के अंदर बाबरी मस्जिद- रामजन्मभूमि विवाद पर फैसला आना है। जिसे लेकर देश की राजनीति गरम है। देश में तरह-तरह चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अरशद मदनी ने सुनवाई पूरी होने पर खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया है कि सुप्रीम कोर्ट आस्था के बजया सबूतों के आधार पर अपना फैसला सुनाएगा।
साल 1992 से चल रहे अयोध्या विवाद पर सुनावई पूरी होने पर मौलाना अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या विवाद को लेकर मुसलमानों का नजरिया पूरी तरह से तथ्यों और प्रमाणिक सबूतों पर आधारित हैं। उन्होंने दावा किया कि अयोध्या में कभी भी मंदिर को तोड़ कर मस्जिद नहीं बनाई गई, वहीं पहले कोई मंदिर नहीं था। इसलिए मस्जिद को मुसलमानों को वापस देना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट को पांच दिसंबर 1992 से पहले की स्थिति को बरकरार रखना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आश्वासन दिया गया था कि मस्जिद से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी और उसकी पूरी निगरानी होगी। हालाकि उन्होंने कहा कि जो जगह मस्जिद के लिए वक्फ कर दी जाए वो हमेशा मस्जिद ही रहती है, उसकी पहचान में कभी कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही मौलाना मदनी ने कहा कि हम अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और हम पूरे सम्मान के साथ फैसले को सर झुकाकर स्वीकार करेंगे।

Hindi News / Saharanpur / मौलाना मदनी ने कहा- SC ने दिया था आश्वासन नहीं होगी मस्जिद से छेड़छाड़, फैसले का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो