scriptएसएसपी ने सुनाए अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े स्कूल टाईम के एेसे किस्से जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान | Atal Bihari Vajpayee latest news in hindi | Patrika News
सहारनपुर

एसएसपी ने सुनाए अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े स्कूल टाईम के एेसे किस्से जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

सहारनपुर एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने साझा किए अटल बिहारी काे लेकर अपने अदभुद् अनुभव जताया दुःख

सहारनपुरAug 17, 2018 / 01:39 pm

shivmani tyagi

saharanpur news

ssp saharanpur

सहारनपुर।

”बस नाम ही काफी है” देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चरित्र के लाेग दशकाें पूर्व भी इनते दीवाने थे कि उनके नाम से ही खिंचे चले आते थे। आज जब अटल बिहारी इस दुनिया में नहीं रहे ताे पूरे देश में उनकी कहानियां आैर उनसे जुड़े किस्से याद किए जा रहे हैं। संस्मरण याद किए जा रहे हैं। इन्ही किस्साें आैर संस्मरण के बीच हम आपकाे अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े कुछ एेसे किस्से बताने जा रहे हैं जाे आपने पहले कभी नहीं सुने हाेंगे।
जब अटल के नाम पर बुला ली थी एतिहासिक भीड़

आईपीएस उपेंद्र अग्रवाल जाे वर्तमान में सहारनपुर के एसएसपी हैं उन्हाेंने भी दुःख के इस वक्त में अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े अपने कुछ संस्मरण पत्रिका से साझा किए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुःख जताते हुए उपेंद्र कुमार अग्रवाल बताते हैं कि जब वह स्कूल में पढ़ते थे उस वक्त भी लाेगाें में अटल बिहारी वाजपेयी काे लेकर बेहद क्रेज था। उन्हे याद आता है 90 के दशक में बाेकाराें में जब वह आठवी कक्षा में फुसराें शहर में पढ़ते थे ताे यह खबर मिली कि उनके स्कूल के पास वाले मैदान में अटल बिहारी वाजपेई आ रहे हैं। यह खबर लाेगाें के लिए बेहद राेमांचित कर देने वाली थी। यह खबर फैली ताे कुछ ही देर में स्कूल के पास वाले मैदान में लाेगाें की भीड़ इकट्ठा हाे गई। वह खुद भी दाेस्ताें के साथ पहुंच गए। इस मैदान का नजारा देखने लायक था। यहां फुसराें एक छाेटा सा शहर था आैर इस छाेटे से मैदान में हजाराें लाेग इकट्ठा हाे गए। लाेग घंटाें यहीं खड़े रहे बाद में पता चला कि एक स्थानीय नेता यह अफवाह फैला दी थी कि अटल बिहारी वाजपेई आ रहे हैं आैर यह अफवाह फैलाकर उसने अपने प्राेग्राम में एेतिहासक भीड़ इकट्ठा हाे गई थी।
जब मैस संचालक ने छीन ली थी खाने की थाली

एसएसपी सहारनपुर उपेंद्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक जब वह कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए रांची गए ताे वहां हॉस्टल में रहते थे। एसएसपी बताते हैं कि उस हॉस्टल का मालिक अटल बिहारी वाजपेयी जी का बड़ा फैन था। शाम काे जब स्टूडेंट हॉस्टल के मैस में खाना खाने के लिए जाते थे ताे खाने की टेबल पर राजनीतिक चर्चा हाे जाती थी। एसएसपी बताते हैं कि इस राजनीति चर्चा के दाैरान अगर काेई स्टूडेंट अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में काेई टिप्पणी कर देता था ताे हॉस्टल का मालिक खाने की थाली छीन लेता था। एक बार जब खाना खा रहे थे ताे उनके सामने वाली कुर्सी पर बैठे एक स्टूडेंट ने किसी बात काे लेकर अटल बिहारी वाजपेयी पर टिप्पणी कर दी। इसी दाैरान हॉस्टल का स्वामी आया आैर उसने इस स्टूडेंट से खाने की थाली छीन ली आैर साफ कह दिया कि हॉस्टल के मैस में एेसे किसी व्यक्ति के या स्टूडेंट के लिए खाना नहीं है जाे अटल जी की बुराई करता हाे या उनके प्रति अपने मन में दुर्भावना रखता हाे।

Hindi News / Saharanpur / एसएसपी ने सुनाए अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े स्कूल टाईम के एेसे किस्से जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो