Smart City स्मार्ट सिटी सहारनपुर से सभी पशु डेरियां बाहर होनी हैं। इस अभियान को तेज कर दिया गया है। शहर में चल रही डेयरियों को चिन्हित करने के लिए रिटायर्ड कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है। इस टीम ने बुधवार को नरेश कुमार की
milk पशु डेयरी को खाली कराया। नरेश ने 8 बसों के साथ दूध की डेयरी चलाई हुई थी। नरेश के अलावा 7 भैंस व चार गाय के साथ पशु डेयरी चला रहे राजेश कुमार की डेरी को भी खाली कराया गया है।
इस कार्रवाई के साथ ही सहारनपुर स्मार्ट सिटी में पशु डेयरी चला रहे सभी संचालकों को चेता दिया गया है कि वह खुद ही अपनी डेयरियों को शहर से बाहर ले जाएं वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नए साल के पहले 2 दिनों में नरेश चंद हेमराज अमरीश मनोज राजवीर शिव कुमार व प्रदीप समेत अन्य कुछ लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह अपनी पशु डेरियां तुरंत शहर के बाहर ले जाएं।