scriptAjmer 92: मौलाना मदनी ने फिल्म ‘अजमेर 92’ को बताया खतरनाक, केंद्र सरकार से की तुंरत बैन लगाने की मांग | Ajmer 92 Maulana Mahmood Madani demand ban on ajmer 92 फिल्म अजमेर 92 | Patrika News
सहारनपुर

Ajmer 92: मौलाना मदनी ने फिल्म ‘अजमेर 92’ को बताया खतरनाक, केंद्र सरकार से की तुंरत बैन लगाने की मांग

Ajmer 92: मौलाना मदनी ने कहा कि जिस तरह की कहानी इस फिल्म में दिखाई गई है, वो बहुत खतरनात तरीका है।

सहारनपुरJun 05, 2023 / 03:56 pm

Rizwan Pundeer

Film Ajmer 92

महमूद मदनी ने आपराधिक घटना को धार्मिक रंग देने की आलोचना की है।

Ajmer 92: मुसलमानों के बड़े संगठन जमीयत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष महमूद मदनी ने फिल्म ‘अमजेर 92’ पर बैन की मांग की है। मदनी ने इस फिल्म को धर्मों के बीच तकरार बढ़ाने वाली कहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिस तरह से अपराधिक घटनाओं को धर्म से जोड़ने के लिए फिल्म का सहारा लिया गया है, वो खतरनाक है। इस फिल्म पर केंद्र सरकार तुरंत बैन लगाए।
चिश्ती की दरगाह तो हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक
मौलाना मदनी ने कहा, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक रहे। दुनिया में उनकी पहचान शांतिदूत की है। उनकी दरगाह पर हर धर्म के लोग जाते हैं। उनकी दरगाह को बदना करने के उद्देश्य से अजमेर-92 नाम की ये फिल्म बनाई गई है। फिल्म में साल 1992 में घटी घटना का जो रूप दिखाया गया है, वो बहुत निंदनीय और घिनौना है। ऐसे में इस फिल्म पर प्रतिबंध जरूरी है।
क्या है फिल्म की कहानी
पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अजमेर 92’ अगले महीने14 जुलाई को रिलीज हो रही है। ये फिल्म अजमेर में कई लड़कियों को ब्लैकमेल कर रेप किए जाने की घटना पर आधारित है। 1992 में अजमेर में करीब 100 लड़कियों की नंगी तस्वीरें खींचकर उन्हें ब्लैकमेल करते हुए रेप किया गया था। ये मामला उस समय देश में काफी चर्चा में रहा था।

Hindi News / Saharanpur / Ajmer 92: मौलाना मदनी ने फिल्म ‘अजमेर 92’ को बताया खतरनाक, केंद्र सरकार से की तुंरत बैन लगाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो