आज का राशिफल मेष राशि | aaj ka Rashifal mesh Rashi मेष राशि (Mesh Rashi) चू, चे, चाे, ला, ली, लू, ले, आे अ
मंगलवार आज का दिन मेष राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा आज गुस्सा और खुशी दोनों आपके आसपास रहेगी पारिवारिक माहौल आज बेहतर रहने वाला है आज अपने लिए आप खरीदारी कर सकते हैं आज आपका मन अपने लिए खर्च करने का होगा पिछले कई दिनों से जिन चिंताओं से आप गिरे हुए थे उनमें आज कमी आएगी आज आपकी राशि में मंगल योग दिखाई दे रहे हैं आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान का स्मरण कीजिए आपके सभी रुके हुए कार्यों में गति आएगी।
वृष राशि (Vrish Rashi) ई, ऊ, ए, आे, वा, वी, वू, वे, वाे
मंगलवार आज वृषभ राशि वालों को धैर्य रखना होगा आज धैर्यशील था आपके लिए बेहद जरूरी है आपकी राशि में आज चंचल था और तेजी दिखाई देती है ऐसे में धैर्य की कमी आप अपने अंदर महसूस कर सकते हैं लेकिन अगर आपको सफल होना है तो आज धैर्य बेहद आवश्यक है संतान के प्रति चल रही चिंताएं आज कम होंगी और अच्छे समाचार आपको संतान की ओर से मिलेंगे आज लाभ के योग भी आपकी राशि में दिखाई दे रहे हैं लेकिन लालच में आपको नहीं पढ़ना है आज कर्म आपकी राशि में प्रधान है जो कार्य आप करेंगे उन्हें आपको सफलता मिलेगी आज गाय को अपने हाथों से हरी सब्जी खिला ना आपके लिए शुभ है।
आज का राशिफल मिथुन राशि | Aaj ka Rashifal Mithun Rashi
मिथुन राशि (Mithun Rashi) का, की, कू, घ, ड़, छ, के, काे, हा
मंगलवार आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए मानसिक शांति लेकर आया है आज आप खुद को रिलैक्स महसूस करेंगे लेकिन आत्म चिंतन का समय है जो गलतियां हुई है उनसे सीखने का समय है आज आपके स्वभाव में गुस्सा और चिड़चिड़ापन हावी हो सकता है ऐसे में अच्छा संगीत सुनें और भगवान श्री कृष्ण का ध्यान करें आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है स्वास्थ्य बिगड़ने या मौसम का असर स्वास्थ्य पर पड़ने की आशंका है दिखाई दे रही हैं।
आज का राशिफल कर्क राशि | Aaj ka Rashifal kark rashi
कर्क राशि (Kark Rashi) ही, हू, हेे, हाे, डा, डी, डू, डे, डाे
मंगलवार आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए बेहद अच्छा है आज भाग्य आपके साथ हैं आज कर्क राशि वाले खुद को अनोखी ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे अगर आप नौकरी करते हैं तो आज प्रमोशन के योग आपकी राशि में दिखाई दे रहे हैं आज आपका कार्य क्षेत्र विस्तारित हो सकता है आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं आज लाभ के योग भी आपकी राशि में दिखाई दे रहे हैं अचानक लाल के साथ साथ आज आय के स्रोत में वृद्धि भी दिखाई देती है इससे भविष्य तक आपकी आय में वृद्धि होगी आज किसी से भी आपको ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए आज जितना सम्मान आप दूसरों का करेंगे उतनी ही प्रतिष्ठा आपको भी समाज में मिलेगी।
आज का राशिफल सिंह राशि | Aaj ka Rashifal Singh Rashi
सिंह राशि (Singh Rashi) मा, मी, मू, मे, माे, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि वालों के लिए मंगलवार आज का दिन सामान्य से थोड़ा कम बेहतर है आज आपका मन चंचल बना रहेगा एक जगह आप का मन नहीं लगेगा ऐसे में आपको धैर्य बनाकर रखना चाहिए कुछ कार्यों में देरी हो सकती हैं और अच्छे समाचार मिलने ने भी आपको थोड़ा समय लग सकता है ऐसे में आपको धैर्य नहीं खोना है आज सीनियर से बना कर चलने का समय है अपने कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करें और उन्हें सहकर्मियों पर ना छोड़ें खर्च की आशंका आपके साथ दिखाई दे रही है इसलिए खर्च करते समय थोड़ा सावधानी रखिएगा उन वस्तुओं को खरीदने से बचें जिनकी बहुत ज्यादा आवश्यकता अभी आपको नहीं है।
आज का राशिफल कन्या राशि | Aaj ka Rashifal kanya rashi
कन्या राशि (Kanya Rashi) टाे, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पाे
कन्या राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन मानसिक अशांति का कारण बन सकता है आज कुछ ऐसी घटनाएं आपके आसपास घट सकती हैं जिनसे आप चिंतन में पढ़ सकते हैं लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमान का स्मरण करने से आज आपके सारे कष्टों का निवारण होगा आज भौतिक सुखों में वृद्धि के योग आपकी राशि में दिख रहे हैं अगर आप पिछले कई द
िनों से वाहन खरीदने की योजना बना रहे थे तो आज आपको सफलता मिल सकती है आज सामान्य कार्यों के लिए अधिक मेहनत आपको करनी पड़ सकती है लेकिन इससे आपको पीछे नहीं हटना चाहिए आज जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी।
तुला राशि (Tula Rashi) रा, री, रू, रे, राे, ता, ती, तू, ते
तुला राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन मंगल योग लेकर आया है आज आपकी वाणी में सरस्वती का वास होगा आज जो भी आप बोलेंगे उसका असर आपके स्वभाव और आपके आसपास पड़ने वाला है इसलिए आज बातचीत में शब्दों का चयन बड़ी सावधानी से आपको करना चाहिए वाणी में मधुरता बनाकर रखिए आज कार्य क्षेत्र में आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं आप प्रत्येक परिस्थितियों से निपटने की क्षमता रखते हैं और यही कारण है कि आप पर ही विश्वास जताया जाता है आज कार्यों की अधिकता के कारण आप शारीरिक रूप से थकान महसूस कर सकते हैं लेकिन शाम के समय परिवार को समय दे बच्चों से बातें करें इसलिए आपकी थकान खत्म हो जाएगी।
आज का राशिफल वृश्चिक राशि | Aaj ka Rashifal Vrishchik Rashi
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi) ताे, ना, नी, नू, ने, ना, या, यी, यू
वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल का दिन सामान्य रूप से सुखद है आज पारिवारिक सुख आपको मिलने वाला है जीवनसाथी से भरपूर प्रेम आपको मिलने वाला है लेकिन आज संचित धन में कमी आने की आशंका याद के साथ लगी हुई है अचानक खर्चा को करना पड़ सकता है आज आप सामान्य खरीददारी में भी अधिक खर्च कर सकते हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि खर्च के साथ साथ आय में बढ़ोतरी के योग भी आज आपकी राशि में दिखाई देते हैं आज झूठ बोलने से आपको बचना चाहिए और बेवजह के झगड़ों में पढ़ने से भी आज आपको बचना चाहिए।
आज का राशिफल धनु राशि | Aaj ka Rashifal dhanu rashi
धनु राशि (Dhanu Rashi) ये, याे, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे
धनु राशि वालों के लिए आज मंगलवार का दिन सामान्य है लेकिन आज आपके किसी प्रिया की तबीयत अचानक बिगड़ सकती है मौसम का असर किसी प्रिय के स्वास्थ्य पर दिखाई दे सकता है अगर आप व्यापारी हैं तो आज सामान्य लाभ की जो आपकी राशि में दिखाई देते हैं आज दिनचर्या में कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं सामान्य कार्यों के लिए अधिक मेहनत आपको करनी पड़ सकती है और मित्रों से भी बदतर हो सकता है इसलिए आज वाणी में मधुरता बनाए रखें और बेवजह के मुद्दों पर बहस करने से बचें।
आज का राशिफल मकर राशि | Aaj ka Rashifal Makar Rashi
मकर राशि (Makar Rashi) भाे, जा, जी, खी, खू, खा, खाे, गा, गी
मकर राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है आज आत्मविश्वास में कुछ कमी आप महसूस कर सकते हैं लेकिन आज लाभ आपकी राशि में दिखाई देते हैं आज आपको अपने कार्य की वजह से यात्राएं करनी पड़ सकती हैं आज की गई यात्राएं अच्छे परिणाम देने वाली हैं लेकिन रफ्तार से आपको दूरियां बनाकर रखनी होगी आज माता-पिता का भरपूर सहयोग आपको मिलने वाला है परिजनों और बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही आज आपके सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे आज सड़क पार करते समय आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi) गू, गे, गाे, सा, सी, सू, से, साे, दा
कुंभ राशि वालों के लिए दिन आज का थोड़ा सचेत रहने के लिए है आज कुंभ राशि वालों को संयम बनाकर रखना चाहिए। कुछ घटनाएं ऐसी आज आपके साथ हो सकती हैं जिनमें आप धैर्य खो सकते हैं लेकिन ध्यान रखिएगा धैर्य शीलता ही आपके व्यवहार का गहना है। आपको धैर्य शीलता बनाकर रखनी है आज किसी सेबी विवाद आपको नहीं करना है किसी गरीब व्यक्ति की सहायता करना आज आपके लिए शुभ है।
मीन राशि (Meen Rashi) दी, दू, थ, झ, दे, दाे, चा, ची
मीन राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन अच्छा है वाणी में मधुरता बनाकर रखिए पारिवारिक माहौल आज बेहतर रहने वाला है परिवार के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग आपको मिलने वाला है अगर आप पढ़ाई करते हैं तो आज आपका दिन अच्छा बीतने वाला है अध्ययन में आज ध्यान रखा सकते हैं आज किया गया अध्ययन भविष्य तक आपके काम आने वाला है आज सामाजिक प्रतिष्ठा की आप की बढ़ेगी और राजनीति में भी आपको सहयोग मिलेगा। आज किसी पर भी आंख बंद कर विश्वास करना आपके लिए उचित नहीं है आज अपने ही कुछ करीबी लोग आपसे छल करने की कोशिश कर सकते हैं।