देश-दुनिया में काेराेना वायरस लोगों की जान ले रहा है लेकिन देवबंद में प्रकृति ने ही मासूम बच्चे पर कहर बरपा दिया। घटना देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव लबकरी की है। सुबह के समय माैसम में अचानक बदलाव आ गया। इसी गांव के रहने वाले शिवचरण का 11 वर्षीय बेटा मुन्नू घर के पास ही लगे पेड़ों के पास खड़ा हाे गया। अचानक से मौसम का मिजाज बदला और देखते ही देखते आकाश में बिजली कड़कने लगी। मौसम सुहाना होने के कारण बच्चा पेड़ों के नीचे खड़ा रहा। इसी बीच आकाश में फिर से बिजली कड़की और पलभर में मासूम काे अपनी चपेट में ले लिया।
बच्चे के परिजनों काे जैसे ही बिजली गिरने की आवाज सुनाई दी ताे वह तेजी से बाहर निकले लेकिन बाहर का मंजर देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। परिजनों ने देखा कि उनके जिगर का टुकड़ा तड़प रहा था लेकिन वह कुछ कर नहीं सकते थे। परिजन आनन-फानन में इसे लेकर अस्पताल की ओर दाैड़े लेकिन इसकी माैत हाे गई।
बच्चे की माैत के बाद से उसकी मां और पिता का राे-राेकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद से अन्य लाेग भी दहशत में हैं और अपने बच्चों काे माैसम खराब हाेने पर घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दे रहे हैं।