ये है मामला..
घटना सागर जिले के नरयावली की है। जहां राहुल यादव और रानी (बदला हुआ नाम) को गुरुवार की रात आग में झुलसने के बाद करीब 2 बजे बुंदलेखंड मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई जबकि रानी की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि राहुल और रानी के बीच प्रेम प्रसंग था। बीती रात राहुल प्रेमिका रानी से मिलने के लिए सेमरा लहरिया गांव से नरयावली प्रेमिका के घर आया था। ये भी जानकारी मिली है कि प्रेमिका रानी की तीन महीने पहले शादी हो चुकी है। रानी के परिजन के मुताबिक रात को करीब डेढ़ बजे चिल्लाने की आवाज आने पर जब वो रानी के कमरे में पहुंचे तो राहुल और रानी दोनों ही आग की लपटों में घिरे हुए थे। उन्होंने तुरंत डायल-100 पर पुलिस को सूचना दी और उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया। राहुल के परिजन ने युवती के परिजन पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। वहीं युवती के परिजन ने राहुल पर खुद को व युवती को आग लगाने के आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें- सिर पर सूटकेस, हाथ में तिरंगा और मन में रतन टाटा से मिलने की आस, पदयात्रा पर निकले दंपति
राहुल ने मरने से पहले कही थी जलाने की बात- परिजन
राहुल घर का एकलौता चिराग था, उसकी तीन बहनें हैं और पिता के निधन के बाद से वो ही परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठा रहा था। राहुल के परिजन का कहना है कि राहुल ने मौत से पहले अस्पताल में बताया था कि रानी के घरवालों ने उसे बांधकर पीटा और फिर आग लगा दी। रानी भी घटना के वक्त उसके ही पास खड़ी थी इसलिए उसे बचाने के चक्कर में वो भी झुलसी है। राहुल के चाचा उमाशंकर यादव ने बताया कि गुरुवार को राहुल जब सेमरा लहरिया आया तो उसने उन्हें बताया था कि रानी बार-बार फोन कर उसे मिलने के लिए बुला रही है। रात करीब 1.30 बजे भी रानी के घर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी और जब मैं मौके पर पहुंचा तो राहुल झुला हुआ था और चिल्ला रहा था कि चाचा मुझे बचा लो। उन्होंने ये भी बताया कि एक साल पहले भी रानी के परिजन ने राहुल के साथ मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी।