नपा अध्यक्ष के पास बचे दो सिर्फ दो कांग्रेस के पार्षद
भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि उनके वार्डों में अभी तक सिर्फ 10-15 लाख रुपए के ही काम हुए हैं, जबकि नपा अध्यक्ष ने कांग्रेस के एक पार्षद के वार्ड में डेढ़ करोड़ के काम करवाए हैं। अलकेश जैन सागर विधायक शैलेंद्र जैन के करीबी हैं, इसलिए देवरी से जब कोई शिकायत की जाती है तो वे नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्रालय से कार्रवाई रुकवा देते हैं। देवरी नपा के 15 में से अध्यक्ष के पास अब सिर्फ कांग्रेस के दो पार्षद ही बचे हैं, शेष 12 भाजपा पार्षदों ने शासन को इ्रस्तीफा दे दिया है।
इन 12 पार्षदों ने दिया इस्तीफा
इस्तीफा देने वालों में देवरी नपा के सरिता संदीप जैन, भारतेंदु मोंटू राजपूत, संजय चौरसिया, काशीराम पटेल, नईमुद्दीन खान, दिलीप कोष्ठी, शशि उमेश पलिया, गोमती काशीराम, वंदना सुनील रिछारिया, सुनीता दामोदर लोधी, माया सुनील प्रजापति, नीलम परशुराम साहू के नाम शामिल हैं, हालांकि अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है।
जिम्मेदार बोले
– नपा अध्यक्ष नेहा जैन भाजपा संगठन के विरुद्ध काम कर रहीं हैं। उनके विरुद्ध पूर्व में लगाए गए आरोप भी सिद्ध हो चुके हैं, लेकिन भोपाल से कार्रवाई रुकी हुई है। जल्द कार्रवाई नहीं होती तो सभी 12 पार्षद आमरण अनशन करेंगे। – सरिता संदीप जैन, पार्षद – आरोप कोई भी लगा सकता है। मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि वे जो आरोप लगा रहे हैं, उनकी निष्पक्ष जांच करा ली जाए। सारी हकीकत सामने आ जाएगी। – नेहा अलकेश जैन, अध्यक्ष, देवरी नपा
– मुझे किसी से व्यक्तिगत ऐतराज नहीं है। नपा अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से भाजपा पार्षद परेशान हैं। इसी वजह से विभागीय मंत्री के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत कराया है, जिन्होंने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। – बृजबिहारी पटैरिया, विधायक देवरी
– देवरी में मेरा कोई दखल नहीं है। पूर्व में जब देवरी नपा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी, तब मैंने जरूर कहा था कि संगठन स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखनी चाहिए। यही पार्टी की गाइडलाइन भी है। – शैलेंद्र जैन, विधायक सागर