सीएम राइज स्कूल नरयावली में शुक्रवार को एक महिला शिक्षक नीता विश्वकर्मा और शिक्षक महेश जाटव के बीच जमकर विवाद हुआ। दरअसल शिक्षका अपना रूका हुआ वेतन लेने के लिए संकुल केंद्र पहुंची थी। वेतन के लिए कई दिनों से संकुल केंद्र पर चक्कर काटने के बाद सुनवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को विवाद की स्थिति बन गई और महिला शिक्षक ने शिक्षक जाटव को थप्पड़ जड़ दिया।
सीएमराइज स्कूल में हुई इस घटना के बाद शिक्षक जाटव ने स्कूल की प्राचार्य आशा जैन को आवेदन सौंपा। जिसमें जाटव ने कहा कि सभी शिक्षकों के सामने नीता विश्वकर्मा ने वाद-विवाद में मुझे थप्पड़ मारा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आवेदन में स्कूल के शिक्षक सुरेश विश्वकर्मा, महेन्द्र सिंह गौड, शुभम, मोहन रजक, घनश्याम राय, राजेश रैकवार सहित सभी शिक्षकों ने हस्ताक्षर किए। शिक्षकों ने कहा कि सभी शिक्षकों के सामने शिक्षक जाटव अपशब्द कहे। स्कूलों में यह हाल में ही हुई दूसरी घटना है। इसके दो दिन पहले ही गवर्मेंट हायर सेकंडरी स्कूल रसेना में प्रभारी प्राचार्य और एक शिक्षिका के बीच जमकर विवाद हो हुआ था। दो दिनों के बाद जूता चप्पल चलने लगे थे। स्कूलों में ही ऐसी घटनाओं से अभिभावक भी हैरान हैं।
दोनों पक्षों को सुना
जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेष पाठक ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों को कार्यालय में बुलाया गया। महिला शिक्षक द्वारा समय पर वेतन न मिलने की बात कही गई। नियमानुसार वेतन दिया जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।