scriptप्लेटफार्म नंबर 2 के टीनशेड का काम एक साल से अटका, इस कारण को जान आप भी हैरान रह जाएंगे | Tin Shahed of Platform No 2 stuck for one year GST | Patrika News
सागर

प्लेटफार्म नंबर 2 के टीनशेड का काम एक साल से अटका, इस कारण को जान आप भी हैरान रह जाएंगे

जीएसटी का बहाना कर ठेकेदार ने अधूरा काम कर छोड़ा

सागरOct 09, 2018 / 09:30 am

Sanket Shrivastava

Tin Shahed of Platform No 2 stuck for one year GST

Tin Shahed of Platform No 2 stuck for one year GST

सागर. सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो पर लगने वाले टीनशेड का काम पिछले एक साल से रुका हुआ है। जीएसटी का कहकर ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर भाग गया। रेलवे ने दोबार टेण्डर करवाया, लेकिन ठेकेदार आया ही नहीं। अब यह काम अधूरा पड़ा हुआ है। वर्ष २०१६ में रेलवे द्वारा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक व दो के कटनी छोर में करीब 50 मीटर तक टीनशेड लगाने के लिए टेण्डर जारी किया। जनवरी 2017 से निजी कंपनी ने काम शुरू किया।इसी साल की जुलाई तक प्लेटफार्म नंबर 1 में टीन शेड तैयार कर दिया गया।
वहीं इसी अवधि में प्लेटफार्म नंबर 2 में शेड लगाने के लिए पिलर खड़े कर लिए गए। लेकिन तभी जीएसटी लागू हो गया। पेमेंट में जीएसटी को जोड़ा गया, जिसके बाद ठेकेदार ने काम छोड़ दिया। काफी दिनों तक काम रुका रहा, इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग ने शेड का काम पूरा कराने के लिए दोबार टेण्डर जारी किया, जिसमें एक निजी एजेंसी ने रुचि दिखाई, लेकिन उसने काम ही शुरू नहीं किया।
यात्रियों को परेशानी
प्लेटफार्म पर टीन शेड न होने के कारण यात्रियों को खुले में ही टे्रन का इंतजार करना पड़ता है। बारिश और गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। सागर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन ३६ से अधिक गाडि़यों का आवागमन होता है। इसमें ७ हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। एेसे में प्लेटफार्म पर टीन शेड की बहुत जरूरत है।
डीआरएम ने कहा पूरा करें काम
अधूरे कामों को पूरा करने के लिए पिछले दिनों ने जबलपुर रेल मण्डल के डीआरएम डा. मनोज सिंह ने सभी सेक्शन के इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुखों को पत्र लिखकर उनसे जानकारी मांगी है। और जल्द से जल्द उन्हें पूरा कराने को कहा है। प्लेटफार्म नंबर २ में तो काफी दिनों तक शेड निर्माण की सामग्री भी पड़ी हुई थी, जिसे कुछ दिनों पहले ही अधिकारियों के निरीक्षण के पूर्व इसे हटाकर अलग किया गया है।
– प्लेटफार्म नंबर 2 के टीनशेड का निर्माण पूरा करने के लिए निजी एजेंसी को ढूंढ़ा जा रहा है। जल्द ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा।
डॉ मनोज सिंह,डीआरएम जबलपुर रेल मण्डल

Hindi News/ Sagar / प्लेटफार्म नंबर 2 के टीनशेड का काम एक साल से अटका, इस कारण को जान आप भी हैरान रह जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो