scriptबैंक के बाजू की दुकान पर खड़े होकर की रैकी, फिर पीछा कर चितौरा मेंं कार का कांच तोड़ रुपयों से भरा बैग चोरी किया | Patrika News
सागर

बैंक के बाजू की दुकान पर खड़े होकर की रैकी, फिर पीछा कर चितौरा मेंं कार का कांच तोड़ रुपयों से भरा बैग चोरी किया

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में गल्ला व्यापारी की कार के कांच तोड़कर हुई चोरी प्री-प्लांड समझ आ रही है। अब तक सामने आए तथ्यों से पता चला है कि 2 बदमाशों ने व्यापारी का पीछा किया और परकोटा स्थित बैंक के बाजू में स्थित एक दुकान पर खड़े होकर रैकी की।

सागरNov 15, 2024 / 11:15 am

Madan Tiwari

पुलिस ने जारी की दो संदिग्धों की फोटो, दिन भी बैंक और रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही पुलिस

सागर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में गल्ला व्यापारी की कार के कांच तोड़कर हुई चोरी प्री-प्लांड समझ आ रही है। अब तक सामने आए तथ्यों से पता चला है कि 2 बदमाशों ने व्यापारी का पीछा किया और परकोटा स्थित बैंक के बाजू में स्थित एक दुकान पर खड़े होकर रैकी की। व्यापारी जैसे ही अपनी कार से गौरझामर जाने रवाना हुआ तो बदमाशों ने बाइक से उनका पीछा किया और रास्ते में कार के कांच तोड़ उसमें रखा रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले 2 संदिग्धों की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल की है।

– कुचबंदिया/पारदी गिरोह पर शक

बुधवार शाम गल्ला व्यापारी की कार से चोरी हुए 10 लाख रुपए के मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। बुधवार देर रात तक चली पड़ताल के बाद सिविल लाइन, कोतवाली, मोतीनगर थाना पुलिस के साथ अधिकारी परकोटा स्थित बैंक पहुंचे और करीब 2 घंटे तक सीसीटीवी फुटेज खंगालते रहे। इसके बाद उन्होंने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी देखे तो उसमें 2 संदिग्ध नजर आए हैं। पुलिस को कुचबंदिया, पारदी गिरोह पर वारदात को अंजाम देने का अंदेशा है।

– 50 लाख रुपए निकाले थे

बैंक से गौरझामर पुलिस थाने के सामने रहने वाले 57 वर्षीय गल्ला व्यापारी अजय कुमार पुत्र प्रेमचंद जैन ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि व्यापार के लेनदेन को लेकर आए दिन परकोटा स्थित एचडीएफसी बैंक आना-जाना होता है। बुधवार 13 नवंबर को बैंक से रुपए निकालने आया और दोपहर करीब 12 बजे बैंक में 50 लाख रुपए निकासी के लिए चैक लगाया। दोपहर 3 बजे के आसपास बैंक ने रुपयों का भुगतान कर दिया, जिसमें से मैंने एक बैग में 40 लाख रुपए और दूसरे बैग में 10 लाख रुपए रखे और रुपयों से भरे दोनों थैले गाड़ी में पीछे वाली सीट पर रखकर अपने ड्राइवर लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा के साथ वापस अपने घर गौरझामर के लिए निकला।

– नाश्ता करने गए और हो गई चोरी

गल्ला व्यापारी अजय जैन ने बताया कि 10 लाख रुपए वाला ग्रे रंग का थैला सीट के ऊपर रखा था और 40 लाख रुपए वाला थैला गाड़ी में बायीं ओर सीट के नीचे रख दिया था। रास्ते में मुझे भूख लगी तो दोपहर करीब 3.40 बजे चितौरा गांव के पहले मंगोड़ी की दुकान पर रुका। दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करके अजय और उनका ड्राइवर नाश्ता करने लगे। वहां से जैसे ही दोनों वापस अपनी कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार के ड्राइवर साइड के पीछे का कांच टूटा हुआ था। अजय ने बताया कि जब मैंने अपनी कार के अंदर देखा तो सीट पर रखा ग्रे रंग का बैग गायब था।

– पत्रिका व्यू

– आखिर जवाब देना क्यों नहीं चाहती पुलिस

जिले में चोरी, लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ के आरोप लग रहे हैं तो हालही में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें आपराधिक गतिविधियों में पुलिस की संलिप्ता मिली है। इन सब पर अंकुश लगाने की जगह पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। चितौरा में हुई चोरी सह लूट कहे जाने वाले इस मामले में कोई भी अधिकारी जवाब देने तैयार नहीं है। गल्ला व्यापारी अजय जैन की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने बुधवार रात 8.59 बजे एफआइआर दर्ज कर ली थी। घटना के संबंध में जब थाना पुलिस से जानकारी नहीं मिली तो सीएसपी नीलम चौधरी से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने थोड़ी देर में बात करने का बोल जवाब नहीं दिया। मामले को लीड कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा हर बार की तरह मौन रहे। वहीं एसपी विकास शाहवाल से बात की तो उन्होंने एडिश्नल एसपी द्वारा जांच किए जाने का बोल जवाब देने से पल्ला झाड़ लिया। यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी थाना स्तर के मामलों में पुलिस महानिरीक्षक को दखल देना पड़ा है।

Hindi News / Sagar / बैंक के बाजू की दुकान पर खड़े होकर की रैकी, फिर पीछा कर चितौरा मेंं कार का कांच तोड़ रुपयों से भरा बैग चोरी किया

ट्रेंडिंग वीडियो