सागर

इस शहर की सरकारी अस्पताल में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

सिविल अस्पताल के वात्सल्य मेटरनिटी हॉल का हुआ लोकार्पण

सागरMay 16, 2018 / 08:40 pm

anuj hazari

The state-of-the-art hospital will meet state-of-the-art facilities

बीना. शहर के लिए सुंदर व सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए बीओआरएल ने बड़ा वादा कर दिया है यदि वादे के अनुसार शहर में काम किया गया तो निश्चित रुप से बड़ी उपलब्धि शहर के लिए होगी, महिलाओं का ध्यान रखकर जो मेटरनिटी हॉल बीओआरआल ने बनाया है इसका लाभ शहर व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिलाओं के लिए मिलेगा। यह बात सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने सिविल अस्तपाल में वात्सल्य मेटरनिटी हॉल के लोकार्पण अवसर पर कही।बीओआरएल द्वारा सिविल अस्पताल में दो मंजिला आधुनिक मेटरनिटी हॉल का निर्माण कराया गया है जिसका लोकार्पण बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीना को जिला बनाने का मुद्दा हर जनप्रतिनिधि की जुवां पर रहा। सांसद ने कहा कि बीना हर तरफ जिला बनने के लिए योग्य है इसलिए इसे जिला बनना ही चाहिए। उन्होंने बताया कि बीना में उद्योग स्थापित करने के साथ रोजगार का भी सृजन होगा। इसके लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री से चर्चा करके बीना में पेट्रो केमिकल कॉम्पलेक्स भी खोलने की मांग है, क्योंकि पूरे प्रदेश में इसके योग्य अन्य कोई दूसरा शहर नहीं हैं। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सावित्री यादव, सीएमएचओ इंद्राजसिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अरुण सिंह, अस्पताल प्रभारी डॉ. आरके जैन, एसडीएम डीपी द्विवेदी, बीओआरएल उपाध्यक्ष विश्वास सक्सेना, हर्षवर्धन तोमर, नवीन ङ्क्षसह, सायन चटर्जी, हरिओम मिश्रा आदि उपस्थित थे।
बीओआरएल ने पहली बार किया दिखने वाला कार्य
विधायक महेश राय ने कहा कि बीओआरएल ने पहली बार दिखने वाला काम किया है इसके पहले जो भी कार्य कराए गए है वह लोगों की नजरों में नहीं रहते थे, लेकिन सिविल अस्पताल में मेटरनिटी हॉल बनाकर बीना वासियों को सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि केमिकल फैक्ट्री के लिए प्रयास किया जा रहा है यदि वह प्रोजेक्ट पास होता है तो इसका लाभ बेरोजगार युवाओं के लिए मिलेगा। उन्होंने एमडी से कहा कि शहर में एक अच्छे स्कूल का निर्माण भी कराएं ताकि छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिल सके और वह बीओआरएल स्कूल में एडमिशन का प्रयास न करके शहर में ही पढ़ाई करें। उन्होंने शिक्षा पर काम करने के लिए ज्यादा जोर दिया। नपाध्यक्ष नीतू राय ने कहा कि शहर लिए सुविधा देने के साथ सुंदर बनाने का काम भी बीओआरएल कर रही है जिसका लाभ शहर की जनता के लिए मिलेगा।
एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के लिए प्रशासन करेगा सहयोग
कलेक्टर आलोक कुमार ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर एक्सटेंशन प्रोजेक्ट लगाने के लिए बीओआरएल के लिए जो भी जरुरत पड़ेगी वह सहायता प्रशासन जरुर करेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार स्थापित करने के लिए बीओआरएल काम करें। उन्होंने नए भवन के लिए गंदा करने वालों पर जुर्माना लगाएं, इसमें किसी को बख्सा नहीं जाना चाहिए।
हर साल करेंगे कुछ नया
बीओआरएल के एमडी एसएस सुंदराजन ने कहा कि हम शहर को सुंदर व हर सुविधा से युक्त करने के लिए सीएसआर के तहत काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम हर साल शहर के लिए कुछ न कुछ बड़े प्रोजेक्ट पर काम करके शहर को अच्छे शहर के रुप में डेवलप करेंगे। सीनियर एचआर उमेश उपाध्याय ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया।

Hindi News / Sagar / इस शहर की सरकारी अस्पताल में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.